नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचो की टी-20 सीरीज का शुरूआत आज से हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला आज रात 8.00 बजे से त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 3-0 से अपने नाम कर लिया है। अब […]
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचो की टी-20 सीरीज का शुरूआत आज से हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला आज रात 8.00 बजे से त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 3-0 से अपने नाम कर लिया है। अब टीम इंडिया की निगाहें पांच मैचों की टी-20 सीरीज पर हैं। भारत सीरीज पर शुरूआती मुकाबले से ही अपना मजबूत पकड़ बनाए रखना चाहेगा। टीम की अगुवाई भारतीट टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा करते नजर आएंगे। टीम इंडिया के खेमे में कई टी-20 स्पेशलिस्ट की वापसी हो रही है।
बता दें कि आगामी टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारत के पास तीन महीने से भी कम का समय बचा है। जिसकी तैयारी करने के लिए भारत के पास लगभग 16 मैच बचे हैं। कोच राहुल द्रविण और कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी कोर टीम को मजबूत करना चाहेंगे। भारत को वर्ल्डकप से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका खिलाफ सीरीज खेलना है और एशिया कप के मुकाबले खेलने हैं। भारतीय टीम के पास रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे टी-20 स्पेशलिस्ट हैं।
रोहित शर्मा(कप्तान), ऋषभ पंत(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।
बता दें कि भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे का हिस्सा नहीं है। इन सबके बावजूद भारतीय टीम में ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक जैसे टी-20 स्पेशलिस्ट मौजूद हैं जो मुकाबले का रूख चंद गेंदों में बदल सकते हैं।