• होम
  • खेल
  • IND vs WI Final: वेस्टइंडीज का बैटिंग फेल, भारतीय गेंदबाजों का जलवा, इंडिया को मिला आसान टारगेट!

IND vs WI Final: वेस्टइंडीज का बैटिंग फेल, भारतीय गेंदबाजों का जलवा, इंडिया को मिला आसान टारगेट!

INDM vs WIM Final Score: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम ने भारत को 149 रनों का लक्ष्य दिया है.

India vs Westindies
  • March 16, 2025 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

नई दिल्ली: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की शुरुआत लड़खड़ाती रही, और आधी टीम 85 रन तक पवेलियन लौट गई। हालांकि, लेंडल सिमंस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 रन की तेजतर्रार पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की, जिसमें शहबाज नदीम सबसे प्रभावी रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 12 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके। वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि विलियम पर्किन्स भी 6 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन लौटे। ड्वेन स्मिथ ने एक छोर संभालते हुए 35 गेंदों पर 45 रन बनाए, लेकिन उनकी धीमी पारी टीम के स्कोर को तेजी से नहीं बढ़ा सकी। सिमंस और स्मिथ के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिससे वेस्टइंडीज की टीम 148 रन तक ही सीमित रह गई।

लेंडल सिमंस की शानदार पारी

एक समय ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज की टीम 115-120 रन तक ही सीमित रह जाएगी, लेकिन लेंडल सिमंस ने कठिन हालात में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 57 रन बनाए। उनकी इस पारी में 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। सिमंस ने दिनेश रामदीन के साथ मिलकर 61 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को मज़बूती दी।

भारत का जबरदस्त प्रदर्शन

इस टूर्नामेंट की शुरुआत 22 फरवरी को हुई थी, जिसमें लीग स्टेज में सभी टीमों ने पांच-पांच मैच खेले। भारतीय टीम को अब तक सिर्फ एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में लगातार दो जीत दर्ज कर टीम ने फाइनल में जगह बनाई है। अब वेस्टइंडीज को हराकर भारत न केवल चैंपियन बनने की ओर बढ़ रहा है, बल्कि लगातार तीसरी जीत के साथ इस खिताबी सफर को यादगार बनाने का मौका भी है।

Read Also: IND vs WI Final: वेस्टइंडीज का बैटिंग फेल, भारतीय गेंदबाजों का जलवा, इंडिया को मिला आसान टारगेट!

Tags

ind vs wi