नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पांच मैचो की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले के दौरान कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। जिसके वजह से अच्छे लय में होने के बावजूद उनको अपनी पारी के दौरान रिटायर्ड हर्ट होना पडा। अब मैच जीतने के बाद उन्होंने अपनी चोट पर बड़ा अपडेट दिया।
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच खेले गए सीरीज तीसरे टी-20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बल्लेबाजी के दौरान अचानक दर्द में दिखाई दिए थे। जिसके चलते उनको अपनी पारी को बीच में ही छोड़ना पड़ा। मांसपेशी में खिंचाव के चलते उनको कमर में तकलीफ हो रही थी। इस घटना के बाद रोहित के फैंस के मन में एक ही सवाल है कि रोहित इस सीरीज के बचे मुकाबलो में आगे खेल पाएंगे या नहीं, लोगो के इस सवाल का जवाब रोहित शर्मा ने खुद दे दिया है।
कप्तान रोहित इस मैच में 5 गेंदों में 11 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। भारत इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार जीत दर्ज चुका है। जिसके बाद रोहित ने चोट के बारे में खुद अपडेट दिया है। मैच के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि, ‘मैं फिलहाल ठीक हूं। अगले मुकाबले में समय है तो पूरी उम्मीद है कि तब तक मैं पूरी तरह से फिट नजर जाऊंगा। हमारे गेंदबाजो ने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और पिच बेहतर इस्तेमाल किया। जिस तरह से हमने इस लक्ष्य का पीछा किया, वह ज्यादा महत्वपूर्ण है।’
सूर्यकुमार यादव जिनको शॉर्ट में लोग SKY भी बोलते हैं, ने टी-20 सीरीज तीसरे मैच में कमाल की मैच जिताऊ पारी खेली। जिसके दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को इस अहम मुकाबले में 7 विकेट से हराया। टॉस जीत कर टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और कैरेबियाई टीम को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। बल्लेबाजी करने उतरे वेस्टइंडीज बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन बना दिए। लो स्कोरिंग मैदान होने के कारण ये स्कोर अच्छा माना जा सकता है। वेस्टइंडीज की तरफ से काइल मेयर्स ने खेली। काइस ने 50 गेंदों में 73 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। रोवमैन पॉवेल ने भी 14 गेंद पर तेजी से 23 रन जुटाए। इनकी बदौलत कैरिबियाई टीम ने भारत को 165 रनों का लक्ष्य दिया।
IND vs WI: वॉर्नर पार्क के SKY में सूर्या ने बिखेरी चमक, वेस्टइंडीज को 7 विकेट से रौंदा
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…