नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसकी बदौलत कैरिबियाई टीम को 68 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत अभी सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाया हुआ है। लेकिन टीम के एक खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन की वजह से रोहित को लगातार आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है।
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच 68 रन शानदार जीत हासिल की। अब इस जीत के साथ टीम इंडिया ने इस सीरीज में अब 1-0 से आगे हो चुकी है। टीम इंडिया की नजरें अब अपने अगले मुकाबले पर होगी। जहां पहले टी-20 मुकाबले में सभी भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा वहीं एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल करने पर अब लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं।
टीम इंडिया के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने शुक्रवार को कैरिबियाई टीम के खिलाफ भारत के पहले टी-20 में मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करने पर सवाल उठाया है। इस मुकाबले में जहां भारतीय टीम ने 68 रन से शानदार जीत हासिल की। वहीं टी-20 सीरीज के ओपनर में, भारतीय टीम प्रबंधन ने अय्यर को तीसरे नंबर खेलने के लिए उतारा था। जिसके बाद बल्लेबाजी करने वाले अय्यर बिना खाता खोले चलते बने। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय के हाथों चार गेंद पर शून्य हो गए।
पूर्व दिग्गज प्रसाद ने ट्वीट करते हुए बताया कि आगामी विश्व कप टी-20 को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओ द्वारा विचार किया जा रहा है। श्रेयस अय्यर के साथ ईशान किशन, हुड्डा और संजू सैमसन भी टीम में शामिल हैं। एक फैन ने लिखा कि अय्यर ने पूर्व के मैचों में अच्छा खेला था।, लेकिन फिलहाल वे अपने फॉर्म में नहीं हैं। जिसका जवाब देते हुए प्रसाद ने कहा, कि वे वनडे फॉर्मेट के क्रिकेट में अच्छे हैं। टी-20 क्रिकेट में अभी और भी बेहतर खिलाड़ी टीम इंडिया के पास हैं। अय्यर को अभी टी-20 क्रिकेट में और अभ्यास करने की जरुरत है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इस बार क्रिसमस का जश्न बीती रात…
मशकूर रजा दादा पर आरोप है कि उसने संभल CO अनुज चौधरी को फ़ोन करके…
राजस्थान के करौली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पांच लोगों की जान चली…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खजुराहो में देश की पहली बहुउद्देशीय केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना की…
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो रात करीब 9:15 बजे का बताया जा रहा है, जो…
जयपुर जिले के कोटपूतली क्षेत्र में साढ़े तीन साल की बच्ची 700 फीट गहरे बोरवेल…