नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 3 रनों से इस मुकाबले जीत लिया है। इस मुकाबले में कप्तान शिखर धवन ने 97 रनों की शानदार पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल धवन पहले वनडे मुकाबले में अपना 50 रन पूरा करते ही वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से हाफ सेंचुरी जमाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए। उन्होंने पूर्व दिग्गज मोहम्मद अजहरुद्दीन का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। इसके अलावा शतक से मात्र 3 रन दूर आउट होते ही धवन नर्वस नाइनटीज में सबसे ज्यादा बार आउट होने के मामले में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं।
भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान शिखर धवन ने 36 साल 229 दिन की उम्र में हाफ सेंचुरी जमाई है। इस पारी से पहले टीम इंडिया की ओर से वनडे में हाफ सेंचुरी जमाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व दिग्गज मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था। बता दें कि अजहर ने 8 जून 1999 को बतौर कप्तान अपनी आखिरी हाफ सेंचुरी जमाई थी। उस समय उन्होंने मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ 59 रनों की पारी खेली थी। वह मुकाबला ICC वर्ल्ड कप के दौरान का था। 23 सालों से ये रिकॉर्ड अजहर के नाम था जिसको वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय कप्तान शिखर धवन ने तोड़ा।
बता दें कि अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में मात्र तीन रन से शतक जमाने से चूक गए। इसी के साथ वे अपने वनडे करियर में छठी बार नर्वस नाइनटीज का शिकार हुए हैं। यानी वे छठी बार शतक के नजदीक 90 से 99 रन के स्कोर के बीच आउट हुए। गौरतलब है कि वनडे क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों में उनसे ज्यादा बार नर्वस नाइनटीज का शिकार सिर्फ पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर हुए हैं। सचिन कुल 17 बार 90 से 99 के स्कोर के बीच आउट हुए। वहीं धवन अभी पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बराबरी पर आ गए हैं। दादा भी 6 बार नर्वस नाइनटीज का शिकार हुए थे। हालांकि इस मैच में 97 रनों पर आउट होते ही धवन ने विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग से आगे निकल गए। विराट और सहवाग दोनों 5-5 बार 90 से 99 के बीच आउट हुए थे।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…