Advertisement

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ हॉफ सेंचुरी जमाते ही कप्तान धवन ने तोड़ा 23 साल पुराना ये रिकॉर्ड, अजहर को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 3 रनों से इस मुकाबले जीत लिया है। इस मुकाबले में कप्तान शिखर धवन ने 97 रनों की शानदार पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल धवन पहले वनडे मुकाबले में […]

Advertisement
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ हॉफ सेंचुरी जमाते ही कप्तान धवन ने तोड़ा 23 साल पुराना ये रिकॉर्ड, अजहर को छोड़ा पीछे
  • July 23, 2022 7:54 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 3 रनों से इस मुकाबले जीत लिया है। इस मुकाबले में कप्तान शिखर धवन ने 97 रनों की शानदार पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल धवन पहले वनडे मुकाबले में अपना 50 रन पूरा करते ही वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से हाफ सेंचुरी जमाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए। उन्होंने पूर्व दिग्गज मोहम्मद अजहरुद्दीन का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। इसके अलावा शतक से मात्र 3 रन दूर आउट होते ही धवन नर्वस नाइनटीज में सबसे ज्यादा बार आउट होने के मामले में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं।

अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बने

भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान शिखर धवन ने 36 साल 229 दिन की उम्र में हाफ सेंचुरी जमाई है। इस पारी से पहले टीम इंडिया की ओर से वनडे में हाफ सेंचुरी जमाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व दिग्गज मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था। बता दें कि अजहर ने 8 जून 1999 को बतौर कप्तान अपनी आखिरी हाफ सेंचुरी जमाई थी। उस समय उन्होंने मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ 59 रनों की पारी खेली थी। वह मुकाबला ICC वर्ल्ड कप के दौरान का था। 23 सालों से ये रिकॉर्ड अजहर के नाम था जिसको वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय कप्तान शिखर धवन ने तोड़ा।

विराट और सहवाग को छोड़ा पीछे

बता दें कि अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में मात्र तीन रन से शतक जमाने से चूक गए। इसी के साथ वे अपने वनडे करियर में छठी बार नर्वस नाइनटीज का शिकार हुए हैं। यानी वे छठी बार शतक के नजदीक 90 से 99 रन के स्कोर के बीच आउट हुए। गौरतलब है कि वनडे क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों में उनसे ज्यादा बार नर्वस नाइनटीज का शिकार सिर्फ पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर हुए हैं। सचिन कुल 17 बार 90 से 99 के स्कोर के बीच आउट हुए। वहीं धवन अभी पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बराबरी पर आ गए हैं। दादा भी 6 बार नर्वस नाइनटीज का शिकार हुए थे। हालांकि इस मैच में 97 रनों पर आउट होते ही धवन ने विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग से आगे निकल गए। विराट और सहवाग दोनों 5-5 बार 90 से 99 के बीच आउट हुए थे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 3 रन से भारत की रोमांचक जीत, शतक से चुके धवन
3 साल बाद टीम इंडिया में हो रही है इस खिलाड़ी की वापसी, बताया ड्रेसिंग रूम का माहौल
Advertisement