Advertisement

Ind VS Wi: वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले से पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने जताई नाराजगी, दिया ये बयान

नई दिल्ली। टीम इंडिया के एक युवा सलामी बल्लेबाज ने वनडे सीरीज के आखिरी मैच से पहले बड़ा बयान दिया है। इस खिलाड़ी ने अपने पहले दो मुकाबलो के प्रदर्शन को लेकर निराशा जाहिर की है। इस खिलाड़ी ने जताई नाराजगी कैरिबियाई टीम के खिलाफ खेली जा रही इस वनडे सीरीज में कप्तान शिखर धवन […]

Advertisement
Ind VS Wi: वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले से पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने जताई नाराजगी, दिया ये बयान
  • July 27, 2022 3:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। टीम इंडिया के एक युवा सलामी बल्लेबाज ने वनडे सीरीज के आखिरी मैच से पहले बड़ा बयान दिया है। इस खिलाड़ी ने अपने पहले दो मुकाबलो के प्रदर्शन को लेकर निराशा जाहिर की है।

इस खिलाड़ी ने जताई नाराजगी

कैरिबियाई टीम के खिलाफ खेली जा रही इस वनडे सीरीज में कप्तान शिखर धवन के साथ बतौर ओपनर की भूमिका में शुभमन गिल (Shubman Gill) नजर आ रहे हैं। इन्होंने इस सीरीज में खेले गए अपने दोनों ही पारियों में टीम को शानदार शुरुआत देने में कामयाब रहे हैं, लेकिन वो अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी नहीं बदल पाने के कारण निराशा जाहिर की है।

शुभमन गिल ने दिया ये बयान

ओपनर की भूमिका निभा रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) अभी तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं, इसी कारम से वह खुद से नाराज हैं। वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले गिल ने कहा, ‘मुझे अच्छी शुरुआत मिल रही है, लेकिन मैं उसे शतक में नहीं बदल पा रहा हूं, इसलिए मैं खुद से ही काफी निराश हूं। इन दो पारियों को खेल कर मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। वेस्टइंडीज एक मजबूत टीम है और हमने दो बेहतरीन स्कोर उनके खिलाफ बनाए हैं। मुझे उम्मीद है कि मैं तीसरे मैच में बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहूंगा। मुझे जिस तरह की शुरुआत मिल रही है उसको मै बड़े स्कोर में तब्दील करना चाहूंगा।

आज खेला जाएगा सीरीज का आखिरी मैच

टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है। जहां पर भारत के खिला़ड़ियों को तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज भी खेल रही है। बता दें कि वनडे सीरीज का दो मुकाबला पहले ही वेस्टइंडीज के पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जा चुका है। इस दो रोमांचक मुकाबले को टीम इंडिया ने जीत कर सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब वनडे सीरीज का आखिरी बचा मैच भी इसी मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच को भी भारतीय टीम जीत कर सीरीज को 3-0 से अपने नाम करना चाहेगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला आज, क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

जानिए वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11? इन्हें मिल सकता है मौका

 

Advertisement