IND VS WI: पहले टेस्ट में चला अश्विन का जादू, 12 विकेट हासिल कर बने जीत के हीरो

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच मे रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन किया है. अश्विन की जादुई गेंदबाजी ने भारत को बड़ी जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई. बता दें कि, आश्विन को बीते दिनों हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से बाहर कर […]

Advertisement
IND VS WI: पहले टेस्ट में चला अश्विन का जादू, 12 विकेट हासिल कर बने जीत के हीरो

Vaibhav Mishra

  • July 15, 2023 1:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच मे रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन किया है. अश्विन की जादुई गेंदबाजी ने भारत को बड़ी जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई. बता दें कि, आश्विन को बीते दिनों हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से बाहर कर दिया गया था. इसी खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 12 विकेट हासिल कर जीत में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी

रविचंद्र अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अभी तक भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लाने वाले खिलाड़ी अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने अपने करियर में 619 टेस्ट विकेट लिया है. वहीं, दूसरी तरफ रविचंद्र ने अपने 93वें मैच तक 479 विकेट हासिल कर लिए हैं. गौरतलब है कि क्रिकेट को लेकर भारत में एक अलग ही उत्साह होता है, इस बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की इस जीत पर लोग रविचंद्र अश्विन को इसका ज्यादा श्रेय दे रहे हैं.

WTC फाइनल में नहीं मिला था मौका

बीते दिनों में WTC फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे महत्वपूर्ण मैच से रविचंद्र अश्विन जैसे जबरदस्त खिलाडी को बाहर रखने पर अब कप्तान और बाकी की टीम को लोगों को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. नंबर 1 टेस्ट बॉलर आर अश्विन को मौका न देते हुए बाकी प्लेयर्स का चयन किया गया था, जिसे एक अच्छा फैसला नहीं माना गया.

ND vs WI: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अश्विन ने पूरे किए 700 विकेट, सामने आया ये चौंकाने वाला बयान

Advertisement