नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। 29 जुलाई को भारत और वेस्टइंडीज और बीच पांच मैचो की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने 68 रनों से शानदार जीत दर्ज की। चोटिल होने के कारण वनडे सीरीज से बाहर हुए बेहतरीन ऑलराउंर रवींद्र जडेजा की टी-20 […]
नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। 29 जुलाई को भारत और वेस्टइंडीज और बीच पांच मैचो की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने 68 रनों से शानदार जीत दर्ज की। चोटिल होने के कारण वनडे सीरीज से बाहर हुए बेहतरीन ऑलराउंर रवींद्र जडेजा की टी-20 में वापसी हुई। जिसके चलते एक धाकड़ खिलाड़ी को भारतीय प्लेइंग-11 से बाहर बैठना पड़ा।
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की प्लेइंग-11 में वापसी हो गई है। वे चोट से उभर कर वेस्टइंडीज के खिलाफ हो रहे पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया का हिस्सा बने। इस घातक ऑलराउंडर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में शानदार खेल दिखाया है। लेकिन रविन्द्र जडेजा की वापसी से भारतीय टीम का एक खिलाड़ी बिल्कुल भी खुश नहीं होगा। ये खिलाड़ी हाल के समय में कैरिबियाई टीम के खिलाफ खेले गए तीन मैचो की वनडे सीरीज के दौरान बेहतरीन फॉर्म में था। लेकिन स्टार रविंद्र जडेजा के आते ही इस खिलाड़ी को टीम के प्लेइंग-11 से बाहर बैठना पड़ा है।
चोट के चलते भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीन मैचो की वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा था। तब उनके स्थान पर एक टीम के प्लेइंग-11 में ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को शामिल किया गया था। बता दें कि अक्षर पटेल ने वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम को मुकाबले भी जिता कर दिए। अक्षर पटेल पांच मैचो की टी-20 सीरीज में भी भारतीय टीम के स्क्वाड का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें पहले मुकाबले के प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया। रवींद्र जडेजा चोट से ठीक होकर वापसी करते ही प्लेइंग-11 में जगह बना ली, जिसके कारण अक्षर पटेल को भारतीय टीम से बाहर बैठना पड़ा है।