IND vs WI: वनडे के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें टी-20 सीरीज पर, इन खतरनाक खिलाड़ियों की हुई टीम में वापसी

नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां पर वनडे फॉर्मेट में कैरिबियाई टीम का सूपड़ा साफ करने के बाद टी-20 सीरीज की तैयारी में लगा हुआ है। टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में खतरनाक प्लेयरों की वापसी हो चुकी है। इस लिए महत्वपूर्ण है सीरीज टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज […]

Advertisement
IND vs WI: वनडे के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें टी-20 सीरीज पर, इन खतरनाक खिलाड़ियों की हुई टीम में वापसी

SAURABH CHATURVEDI

  • July 29, 2022 7:34 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां पर वनडे फॉर्मेट में कैरिबियाई टीम का सूपड़ा साफ करने के बाद टी-20 सीरीज की तैयारी में लगा हुआ है। टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में खतरनाक प्लेयरों की वापसी हो चुकी है।

इस लिए महत्वपूर्ण है सीरीज

टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां पर वह वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर चुका है। अब भारतीय टीम की निगाहें पांच मैचों की टी-20 सीरीज पर है। जिसका पहला मुकाबला 29 जुलाई यानि आज होना है यह मुकाबला शाम 8:00 बजे वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यह सीरीज आगामी होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस लिए भारतीय टीम इस सीरीज को जीतने के लिए अपना पूरी ताकत झोंक देना चाहती है। टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हो रही है।

इन खिलाड़ियों की वापसी

पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। इनको वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया था। अब ये टी-20 सीरीज से टीम में वापसी कर रहे हैं। अगर अनफिट रहे रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल अगर टीम में होते तो ये टी-20 टीम दुनिया सबसे बेस्ट प्लेइंग-11 होती। फिलहाल इनके खेलने पर संशय बना हुआ है जिस पर निर्णय मैच शुरू होने से पहले लिया जाऐगा।

टीम इंडिया के पास हैं टी-20 स्पेशलिस्ट

बता दें कि भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे का हिस्सा नहीं है। इन सबके बावजूद भारतीय टीम में ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक जैसे टी-20 स्पेशलिस्ट मौजूद हैं जो मुकाबले का रूख चंद गेंदों में बदल सकते हैं।

BCCI News: भारत में खेला जाएगा आईसीसी का सबसे बड़ा टूर्नामेंट, 12 साल बाद हो रही है वापसी
India Cricket Team: रोहित के बाद टीम इंडिया की कप्तानी संभालेगा ये खिलाड़ी, दिग्गज ने बताया नाम
Advertisement