Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs WI 3rd ODI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ, तीसरा वनडे 119 रनों से दी मात

IND vs WI 3rd ODI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ, तीसरा वनडे 119 रनों से दी मात

  नई दिल्ली। भारत ने वेस्टइंडीज को सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में 119 रनों से दी मात. इस मुकाबले का नतीजा बारिश से प्रभावित होने की वजह से डकवर्थ लुईस नियम के तहत निकला। मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बता […]

Advertisement
IND vs WI 3rd ODI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ, तीसरा वनडे 119 रनों से दी मात
  • July 28, 2022 7:15 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। भारत ने वेस्टइंडीज को सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में 119 रनों से दी मात. इस मुकाबले का नतीजा बारिश से प्रभावित होने की वजह से डकवर्थ लुईस नियम के तहत निकला। मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बता दें कि भारत की बल्लेबाजी के दौरान दो बार बारिश हुई. जिसके चलते टीम इंडिया को 36 ओवर में 3 विकेट पर 225 रन बनाए। बारिश के कारण भारत की बल्लेबाजी ही नहीं आई। जिसके बाद डकवर्थ लुईस नियस के तहत वेस्टइंडीज को 35 ओवर में 257 रन का टारगेट रखा गया। मेजबान टीम 26 ओवर में 137 रन बनाकर आउट हो गई।

शतक से चूके गिल

बता दें कि भारत की सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल ने पारी की अच्छी शुरुआत करी। दोनों के बीच 113 रनों की साझेदारी हुई। जिसमें कप्तान धवन 74 गेंदों पर 58 र बनाकर आउट हुए। वहीं, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर (44) ने तेजी से रन बनाए। 86 रनों की साझेदारी के बाद अय्यर 199 के स्कोर पर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज गिल 98 रन बनाकर खेल रहे थे और पहला शतक बनाने वाले ही थे कि बारिश आई गई। इस समय भारत का स्कोर 36 ओवर में 3 विकेट पर 225 रन था। दरअसल, बारिश के कारण भारत की बल्लेबाजी ही नहीं आई। जिसके बाद गिल का शतक बनने से रह गया।

डकवर्थ लुईस नियम

गौरतलब है कि बारिश रुकने के बाद वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम से 35 ओवर में 257 रन बनाने का टारगेट मिला। मेजबान टीम 26 ओवर में 137 रन बनाकर आउट हो गई। भारत की ओर से ओपनर शुभमन गिल ने 98 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 98 रन बनाकर नाबाद रहे। सैमसन ने 6 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए हेडेन वॉल्श ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।

मुकाबले में दिखे ही नहीं मेजबान

दरअसल, टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मुकाबले में वेस्टइंडीज को कहीं भी नहीं आने दिया। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दूसरे ओवर में ही काइल मेयर्स (0) और शामराह ब्रूक्स (0) को आउट कर वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब कर दी। बता दें कि विंडीज के कप्तान पूरन और ब्रैडन किंग ने 42-42 रनों की पारी खेली लेकिन किसी अन्य बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया। वहीं, विंडीज की टीम 26वें ओवर 137 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 4 शिकार किए। शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिले। तीनों मैच में अर्धशतक लगाने के लिए गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

Advertisement