नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 जुलाई से तीन वनडे मैच की सीरीज शुरु होने जा रही हैं. इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम की घोषणा कर दी हैं. हालांकि, टीम इंडिया पहले ही टीम का चयन कर चुकी है. इस वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ निकोलस पूरन की […]
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 जुलाई से तीन वनडे मैच की सीरीज शुरु होने जा रही हैं. इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम की घोषणा कर दी हैं. हालांकि, टीम इंडिया पहले ही टीम का चयन कर चुकी है. इस वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ निकोलस पूरन की अगुवाई में वेस्टइंडीज की टीम खेलेगी. बता दें कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड के दौरे पर एजबेस्टन टेस्ट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए टी20 और वनडे सीरीज अपने नाम कर लिया है।
गौरतलब है कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन को कप्तान बनाया हैं. जबकि साई होप को उपकप्तानी सौंपी गई हैं. वहीं, भारतीय टीम की बात करें तो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को इस सीरीज में आराम दिया गया है. बता दें कि आईपीएल 2022 के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. एजबेस्टन टेस्ट के बाद टी20 और वनडे सीरीज में भी विराट कोहली बड़ी पारी खेलने में सफल नही हो पाए.
वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम का चयन किया हैं. जिसमें विंडीज की टीम की कुछ इस तरह से जिनहें टीम में शामिल किया गय़ा है. निकोलस पूरन (कप्तान), साई होप (उपकप्तान), केसी क्रार्टी, जेसन होल्डर, शेमर ब्रूक, अकील हौसेन, ब्रैंडन किंग, काइले मेयर्स, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोते, रोवमन पॉवेल, कीमो पॉल, जायडेन सील्स.
वहीं, इस भारत के खिलाफ इस सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम ने रोमरियो शेफर्ड और हैडन वाल्श जूनियर को टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा हैं. बता दें कि ये सीरीज 22 जुलाई से शुरु होगी है.