नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच आज पहला टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है. बहराहल पहली पारी का अंत हो चुका है और भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ को 191 रन का टारगेट दिया है. भारतीय टीम ने 3-0 से जीती है वनडे सीरीज़ भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज़ का पहला मुकाबला आज […]
नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच आज पहला टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है. बहराहल पहली पारी का अंत हो चुका है और भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ को 191 रन का टारगेट दिया है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज़ का पहला मुकाबला आज त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादामी में खेला जा रहा है. बता दें कि वेस्टइंडीज़ टी-20 में हमेशा से ही तमाम टीमों के सामने अपना लोहा मनवाता नज़र आया है. ऐसे में आज वेस्टइंडीज के सामने हौसलों से चुस्त और ऊंचे मनोबल के साथ खेलने उतरी भारतीय टीम है. टीम इंडिया ने बीते दिनों ही वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ़ किया है. वेस्ट इंडीज़ को वनडे सीरीज़ में 3-0 से करारी शिकस्त मिली है.
भारतीय टीम ने पारी की तूफानी शुरआत की लेकिन इसे आगे भुना नहीं पाई और मानों एक समय ऐसा आया की वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज भारत पर भारी पड़ते नज़र आ रहे थे. पहला विकेट सूर्यकुमार यादव का रहा जो 24 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद श्रेयस आउट हो गए और फिर विकेट का पतझड़ आ गया. भारतीय टीम ने 150 रन के स्कोर पर 6 विकेट गँवा दिए थे. भारतीय टीम ने अपनी पारी में कुल 190 रन बनाए जिसमें रोहित शर्मा के 64 रनों का अहम योगदान रहा. इसके बाद टीम की कमान संभाली दिनेश कार्तिक ने जिन्होंने आखिरी ओवर्स में तूफानी बैटिंग करते हुए 19 गेंदों में 41 रन बनाए.
कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह भारतीय टीम में शामिल हैं.