Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Ind Vs Wi, 1st T20: कप्तान रोहित शर्मा ने विराट के कहने पर लिया रिव्यू, अम्पायर ने दिया वाइड

Ind Vs Wi, 1st T20: कप्तान रोहित शर्मा ने विराट के कहने पर लिया रिव्यू, अम्पायर ने दिया वाइड

Ind Vs Wi, 1st T20: नई दिल्ली, Ind Vs Wi, 1st T20:  भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच टी-20 मैच चल रहा है इस मैच में भारतीय टीम जब फील्डिंग के लिए उतरी तो एक अजब वाकया हुआ, मैच के दौरान जब कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली के कहने पर अम्पायर रिव्यू लिया तो […]

Advertisement
Ind Vs WI, 1st T20
  • February 16, 2022 10:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Ind Vs Wi, 1st T20:

नई दिल्ली, Ind Vs Wi, 1st T20:  भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच टी-20 मैच चल रहा है इस मैच में भारतीय टीम जब फील्डिंग के लिए उतरी तो एक अजब वाकया हुआ, मैच के दौरान जब कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली के कहने पर अम्पायर रिव्यू लिया तो इस पर अम्पायर ने वाइड करार दिया जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो वायरल हो रहा है.

रोहित ने माँगा रिव्यू अम्पायर ने दिया वाइड

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पहला टी-20 मैच में आज मैदान पर अजीब कन्फ्यूज़न की स्थिति थी. दरअसल, भारतीय गेंदबाज रवि बिश्नोई गेंदबाजी का जिम्मा संभाल रहे थे ऐसे में वेस्ट इंडीज़ की ओर से चेज़ बैटिंग कर रहे थे, उस वक्त उनके पैड के पास से बॉल निकलकर ऋषभ पंत के दस्तानों में गई. रबि बिश्नोई, ऋषभ पंत सहित कप्तान रोहित शर्मा ने अपील की लेकिन अम्पायर प्रभावित नहीं हुए. इसके बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली के कहने पर रिव्यू लिया लेकिन इसके बाद अजीब ही वाकया हुआ दरअसल, इस दौरान अम्पायर ने इस गेंद को वाइड बॉल करार दिया जिसने टीम कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को झटका दिया.

वर्तमान स्कोर

आपको बता दें कि इस मुकाबले में टीम इण्डिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जिसके जवाब में वेस्ट इंडीज़ की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 157 रन बनाए इस तरह से अब टीम इण्डिया को जीत के लिए 20 ओवर में 158 रनों की ज़रुरत है. बहराहल टीम इण्डिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं. और इस तरह से टीम मजबूत स्थिति में नज़र रही है.

 

यह भी पढ़ें:

Singer Bappi Lahiri Passes Away: मशहूर सिंगर बप्पी लहरी का निधन, मुंबई में ली आखिरी सांस


Advertisement