IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट आज, जानिए आंकड़ों में कौन भारी

नई दिल्ली। टीम इंडिया वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज के पहले मैच को जीत कर भारत 1-0 का बढ़त बनाए हुआ है. आज से दूसरे टेस्ट की शुरुआत होने वाली है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट मैच है. आइए जानते हैं कि आंकड़ों के लिहाज से […]

Advertisement
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट आज, जानिए आंकड़ों में कौन भारी

SAURABH CHATURVEDI

  • July 20, 2023 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। टीम इंडिया वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज के पहले मैच को जीत कर भारत 1-0 का बढ़त बनाए हुआ है. आज से दूसरे टेस्ट की शुरुआत होने वाली है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट मैच है. आइए जानते हैं कि आंकड़ों के लिहाज से कौन सी टीम किस पर भारी नजर आती है.

आंकड़ों के गणित में वेस्टइंडीज आगे

इस बार वेस्टइंडीज की टीम वनडे वर्ल्ड कप में क्वालीफाई नहीं कर पाई है. हालांकि पहले ऐसा नहीं था. वेस्टइंडीज की टीम एक समय दुनिया की सबसे मजबूत टीम हुआ करती थी. शुरुआत के दो वर्ल्डकप जीतने वाली टीम इस बार ये टूर्नामेंट खेलते हुए नजर नहीं आएगी. अगर भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए कुल टेस्ट मैचों के आंकड़ों की बात करें तो उसमें मेजबान टीम काफी आगे नजर आती है.

पिछले 21 साल से भारत हावी

बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 99 मैच खेले गए हैं, जिसमें वेस्टइंडीज ने 30 तो भारत को सिर्फ 23 टेस्ट में जीत नसीब हुई है. वहीं 46 मैचों का नतीजा ड्रॉ रहा. हालांकि पिछले 21 सालों में वेस्टइंडीज भारत से एक भी मैच नहीं जीत पाया है. वहीं पिछले 7 टेस्ट में भारत ने जीत दर्ज की है.

प्लेइंग-11 में हो सकता है बदलाव

वहीं अगर टीम इंडिया की बात करें तो पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग -11 में कुछ बदलाव के संकेत दिए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कप्तान रोहित शर्मा टॉप ऑर्डर में बदलाव नहीं करेंगे लेकिन कुछ बॉलरों को मौका दे सकते है. दूसरे टेस्ट मैच में नवदीप सैनी और मुकेश कुमार को प्लेइंग -11 में मौका दे सकते है अब ये देखना है कि किसको बाहर करते है.

IND vs WI TEST SERIES : आज से शुरू होगा दूसरा टेस्ट मैच, सीरीज में भारत 1-0 से आगे

Advertisement