Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs SRI: भारत बनाम श्रीलंका मुकाबला आज, टीम में पंत की जगह इस घातक खिलाड़ी की होगी वापसी

IND vs SRI: भारत बनाम श्रीलंका मुकाबला आज, टीम में पंत की जगह इस घातक खिलाड़ी की होगी वापसी

नई दिल्ली। भारतीय टीम एशिया कप 2022 का अपना चौथा मैच आज मेजबान श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरेगी। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस का सिक्का मैच शुरू होने से 30 मिनट पहले यानि 7 बजे उछाला जाएगा। ग्रुप बी के टीम साथ पहला मुकाबला एशिया कप […]

Advertisement
IND vs SRI: भारत बनाम श्रीलंका मुकाबला आज, टीम में पंत की जगह इस घातक खिलाड़ी की होगी वापसी
  • September 6, 2022 9:56 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय टीम एशिया कप 2022 का अपना चौथा मैच आज मेजबान श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरेगी। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस का सिक्का मैच शुरू होने से 30 मिनट पहले यानि 7 बजे उछाला जाएगा।

ग्रुप बी के टीम साथ पहला मुकाबला

एशिया कप 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं। टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ, दूसरा मैच हांगकांग के साथ और तीसरा मुकाबला दोबारा पाकिस्तान के साथ हुआ। ये तीनों ही मैच ग्रुप ए के टीमो के साथ ही हुआ जिसमे से टीम को शुरुआती 2 में जीत आखिरी मैच में पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब इस टू्र्नामेंट में भारत को अपना चौथा मैच ग्रुप बी की टीम श्रीलंका के खिलाफ खेलना है, बता दें कि श्रीलंका इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबान टीम है।

श्रीलंका के खिलाफ पंत का कटेगा पत्ता

भारतीय टीम को अपने पिछले मैच मे पांच विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा, जो की 4 अगस्त को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित ने टीम में 2 बड़े बदलाव किए थे, उन्होंने चोटिल रवींद्र जडेजा की जगह रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया था और युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी टीम में दिलाई थी। लेकिन ऋषभ कुछ खास नहीं कर पाए और 12 गेंदों पर मात्र 14 रन बनाकर चलते बने। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ आज के मुकाबले में इस स्टार खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है।

इस घातक खिलाड़ी की टीम में वापसी

यूएई के इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में भारतीय बल्लेबाजी का मध्यक्रम बुरी तरह चरमरा गया था। मीडिल ऑर्डर में कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था। धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार ने 13 रन बनाए, हालांकि पिछले मैच में उन्होंने कमाल की तेज-तर्रार पारी खेली थी। वहीं इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे ऋषभ पंत ने भी अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया, जिस कारण उनको श्रीलंका के खिलाफ टीम स्क्वाड से बाहर रखा जा सकता है। पंत की अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक टीम में वापसी हो सकती है, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं।

Virat Kohli: ‘कोहली नाम बताए किससे की थी फोन की उम्मीद’- सुनील गावस्कर

Ricky Ponting: रिकी पोंटिंग के 5 महान टी-20 क्रिकेटरों की सूची में दो भारतीय, कोहली-रोहित को नहीं मिली जगह

Advertisement