Advertisement

IND vs SRI: मैच के बाद कप्तान रोहित का बड़ा बयान, इन खिलाड़ियों को बताया हार की वजह

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में भारत का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, हालांकि इसके बावजूद टीम को पिछले 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया ने अपना पिछला मुकाबला 6 सितंबर को मेजबान श्रीलंका के खिलाफ खेला। इस रोमांचक मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा […]

Advertisement
IND vs SRI: मैच के बाद कप्तान रोहित का बड़ा बयान, इन खिलाड़ियों को बताया हार की वजह
  • September 7, 2022 9:30 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में भारत का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, हालांकि इसके बावजूद टीम को पिछले 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया ने अपना पिछला मुकाबला 6 सितंबर को मेजबान श्रीलंका के खिलाफ खेला। इस रोमांचक मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। मैच के बाद कप्तान रोहित ने बड़ा बयान दिया है।

शॉर्ट्स चयन बना हार की बड़ी वजह

इस मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 174 रनों का टारगेट दिया, जिसे उनके बल्लेबाजों ने पारी की एक गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। टीम इंडिया का तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहिन ने बनाए, उन्होंने 41 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली। रोहित को छोड़कर इस मैच में भारत का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका, जिससे रोहित खफा दिखाई दिए और मैच के बाद कहा कि, ‘हमारी टीम को 10-15 रन और बनाने चाहिए थे, बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना पड़गा और शॉट्स का सही चयन करना होगा। हमारी टीम लंबे समय से बेहतर खेल रही थी और इस हार से एक टीम के रूप में काफी कुछ सीखने को मिलेगा।’

रोहित ने गेंदबाजों का किया समर्थन

कप्तान रोहित शर्मा हार के बावजूद भारतीय गेंदबाजों से खुश दिखाई दिए और उनकी तारीफ की। उन्होंने मैच के बाद गेंदबाजों की चर्चा करते हुए कहा कि, ‘श्रीलंकाई टीम ने जिस तरह की शुरूआत की थी उस हिसाब से हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे स्पिनरों ने गेंदबाजी के दौरान आक्रामक रूख अपनाए थे जिसका श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने दबाव में बेहतर प्रदर्शन किया।’ इस रोमांचक मुकाबले में सिर्फ युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को ही विकेट प्राप्त हुए। युजवेंद्र के खाते में 3 विकेट और अश्विन के खाते में 1 विकेट आया।

IND vs SRI: पाकिस्तान के बाद अब श्रीलंका से भी हारा भारत, रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से मिली शिकस्त

Advertisement