IND vs SRI: पाकिस्तान के बाद अब श्रीलंका से भी हारा भारत, रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से मिली शिकस्त

नई दिल्ली। कल खेले गए भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने स्कोर बोर्ड पर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया, जवाब में श्रीलंकाई टीम ने पारी का एक बॉल शेष रहते 174 रनों का सफल रन चेज […]

Advertisement
IND vs SRI: पाकिस्तान के बाद अब श्रीलंका से भी हारा भारत, रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से मिली शिकस्त

SAURABH CHATURVEDI

  • September 7, 2022 7:56 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कल खेले गए भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने स्कोर बोर्ड पर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया, जवाब में श्रीलंकाई टीम ने पारी का एक बॉल शेष रहते 174 रनों का सफल रन चेज किया और मुकाबले में 6 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।

रोहित ने खेली 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी

एशिया कप 2022 में भारत बनाम श्रीलंका के सुपर-4 मैच में विपक्षी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। टीम के तरफ से एशिया कप की सलामी जोड़ी कप्तान रोहित और उपकप्तान केएल राहुल क्रीज पर उतरे। भारत को अपना विकेट दूसरी ओवर के आखिरी गेंद पर 11 रन के टीम स्कोर पर केएल राहुल के रूप में खोना पड़ा और दूसरे विकेट के रूप में कोहली पवेलियन लौटें। हालांकि कप्तान रोहित क्रिज पर टिके रहे और 41 गेंदों पर 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए।

भारत ने 8 विकेट खोकर बनाए 173 रन

रोहित शर्मा के क्रीज से आउट होते ही कोई भी भारतीय बल्लेबाज इस मैच में चल नहीं सका। भारतीय पारी की सबसे लंबी साझेदारी रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच हुई, दोनों के बीच 97 रनों की पार्टनरशिप हुई। सूर्यकुमार ने 29 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के के मदद से 34 रनों की पारी खेली। इन तीनों सलामी बल्लेबाजों के अलावा हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत, दीपक हुड्डा और रविचंद्रन अश्विन ने क्रमशः 17,17,3 और नाबाद 15 रन बनाए। भारतीय टीम का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 173 हुआ और श्रीलंका को जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य दिया।

19.5 ओवर में हासिल किया टारगेट

लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रींलका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने टीम को बेहतरीन शुरूआत दिलाई दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी हुई। निसांका ने 37 गेंदों पर 52 रन और मेंडिस ने 37 गेंदों पर 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इन दोनों के बाद भानुका राजपक्षे (25) और कप्तान दासुन शनाका (33) ने टारगेट चेज करने में अहम रोल अदा किया। श्रीलंकाई टीम पारी की 1 बॉल शेष रहते यानि 19.5 ओवर में 174 बनाकर सफल रनचेज किया और भारत के खिलाफ 6 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।

मैच में स्पिनरों का रहा बोलबाला

टीम के हार कारण बॉलिंग लाइन अप रही और युजवेंद्र चहल के अलावा किसी भी गेंदबाज ने प्रभावित नहीं किया। चहल ने अपने 4 ओवर के कोटे की गेंदबाजी में 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके और रविचंद्रन अश्विन के हाथ में एक सफलता आई। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या काफी महंगे साबित हुए और इऩ्होंने क्रमशः 30,40 और 35 रन खर्च किए। मैच में शुरू से ही स्पीनरों का बोलबाला रहा।

Advertisement