IND vs SL: श्रीलंका के खेल मंत्री जयासेकरा ने एयरपोर्ट से बुलाया 9 खिलाड़ियों को वापस

IND vs SL: श्रीलंका के खेल मंत्री दयाश्री जयासेकरा ने श्रीलंका के 9 खिलाड़ियों को सोमवार देर रात सीमित ओवर की सीरीज के लिए भारत जाने से रोक दिया. ये 9 खिलाड़ी कोलंबो एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे, जब इन्हें वापस लौटने की सूचना दी गई. बता दें कि टीम के अन्य खिलाड़ी पहले से ही भारत में टेस्ट टीम का हिस्सा हैं.

Advertisement
IND vs SL: श्रीलंका के खेल मंत्री जयासेकरा ने एयरपोर्ट से बुलाया 9 खिलाड़ियों को वापस

Aanchal Pandey

  • December 6, 2017 7:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ने वाले टेस्ट कप्तान दिनेश चांदीमल को भारत के खिलाफ होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में शामिल नहीं किया गया है. टीम की कमान तिषारा परेरा के हाथों में होगी. भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका ने एक बार फिर से 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. श्रीलंकाई वनडे टीम में असेला गुणारत्ने और सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुणातिलके की वापसी हुई है. तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को धर्मशाला, दूसरा मैच 13 दिसंबर को मोहाली और तीसरा मैच 17 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक पहले श्रीलंका के खेल मंत्री दयाश्री जयासेकरा ने श्रीलंका के 9 खिलाड़ियों को सोमवार देर रात सीमित ओवर की श्रृंखला  के लिए भारत जाने से रोक दिया. ये 9 खिलाड़ी कोलंबो एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे, जब इन्हें वापस लौटने की सूचना दी गई. बता दें कि टीम के अन्य खिलाड़ी पहले से ही भारत में टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. टेस्ट सीरीज के बाद श्रीलंका के कुछ खिलाड़ी स्वदेश लौट जाएंगे.

रिपोर्ट के अनुसार जयासेकरा टीम को आधिकारिक स्वीकृति दिए बिना ही भारत जाने देने के फैसले से नाराज थे. श्रीलंका के खेल नियमों के मुताबिक खेल मंत्री की अधिकारिक पुष्टि के बाद ही टीम की घोषणा की जाती है. खेल मंत्री को राष्ट्रीय टीम बदलने का भी अधिकार है. श्रीलंका में एक विशेष नियम के तहत टीम को खेल मंत्री की मंजूरी मिलना जरूरी है. श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि टीम को खेल मंत्री माननीय दयाश्री जयसेकरा की मंजूरी मिल गई है. श्रीलंका के संविधान के मुताबिक खेल मंत्री को ये अधिकार है कि वो किसी टूर्नामेंट से पहले टीम के चुनाव में बदलाव कर सकते हैं. इस संविधान को साल 1973 में लागू किया गया था.

श्रीलंका की वनडे टीम-

तिषारा परेरा(कप्तान), उपुल थरंगा, धनुष्का गुणातिलके, निरोशन डिकवेला, सदीरा समरविक्रमा, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणारत्ने, चतुरंगा डिसिल्वा, सचित पतिराना, अकिला धनंजय, जेफ्री वांडर्से, दुष्मंता चमीरा, सुरंगा लकमल और नुवान प्रदीप.

India vs Sri Lanka: खराब शुरुआत के बाद दिल्ली टेस्ट में श्रीलंका पर मंडराया हार का खतरा

चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने किया खुलासा, युवराज को इसलिए नहीं मिली टीम में जगह

https://youtu.be/mo4SLeKXWZo

https://youtu.be/7XHf7xl-5Gg

Tags

Advertisement