नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में एक और मुकाम हासिल कर लिया है. उन्होंने भारत और श्रीलंका के बीच कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में 1500 रन पूरे किए. ऐसा करने वाले रोहित शर्मा दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित से पहले भारत की तरफ से विराट कोहली इस मुकाम को हासिल कर चुके हैं. विराट कोहली ने 55 मैचों की 51 पारियों में 52.86 की औसत से 1956 रन बनाए हैं. जबकि रोहित शर्मा के नाम 69 मैचों की 62 पारियों में 30.04 की औसत से 1502 रन हो गए हैं. हालांकि पहले टी20 में रोहित शर्मा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 17 रन बनाकर एंजेलो मैथ्यूज की गेंद पर चमीरा के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन वापस लौटे. इस मैच से पहले रोहित शर्मा ने 68 टी20 मैच में 30.30 की औसत से 1485 रन बनाए थे.
सीरीज जीतने पर होगी नजर
भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों टीमें गुरुवार को ही इंदौर पहुंच गई थी. सीरीज में पहला मैच जीत चुकी टीम इंडिया की पूरी कोशिश होगी कि ये मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम कर ले. श्रीलंकाई टीम को कटक में टी20 सीरीज के शुरुआती मैच में भारत ने 93 रन की करारी शिकस्त दी थी.
बता दें पहले टी20 मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने श्रीलंका को जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य दिया था. पहाड़ जैसे रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 16 ओवर में महज 87 रन पर ऑलआउट हो गई थी. टीम इंडिया की तरफ से यजुवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए. युजवेंद्र चहल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने खुद को बताया, टीम का सबसे फिट खिलाड़ी
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…