कोलकाता : श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसका ये फैसला गलत साबित हुआ. ओपनर बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो मात्र 20 रन बनाकर सिराज की गेंद पर आउट हो गए. डेब्यू मैच खेल रहे नुवानिंदु फर्नांडो ने पहले ही मैच में अर्धशतक बनाया,फर्नांडो 50 रन बनाकर रन आउट हो गए. श्रीलंका की तरफ […]
कोलकाता : श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसका ये फैसला गलत साबित हुआ. ओपनर बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो मात्र 20 रन बनाकर सिराज की गेंद पर आउट हो गए. डेब्यू मैच खेल रहे नुवानिंदु फर्नांडो ने पहले ही मैच में अर्धशतक बनाया,फर्नांडो 50 रन बनाकर रन आउट हो गए. श्रीलंका की तरफ से ऐसा करने वाले वे छठे बल्लेबाज हैं. श्रीलंकी की तरफ से डेब्यू मैच में अर्धशतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज सुनील वेट्टीमुनी थे जिन्होंने 1975 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 रन की नाबाद पारी खेली थी. कुसल मेंडिस और दुनिथ वेलालागे ने 34 और 32 रन की पारी खेलकर श्रीलंका को 215 रन तक पहुंचाया. पिछले मैच में शतक लगाने वाले कप्तान डसून शनका मात्र 2 रन बनाकर कुलदीप यादव को अपना विकेट दे बैठे.
पिछले मुकाबले की तुलना में इस मैच में भारतीय टीम की शुरूआत बहुत ही खराब रही कप्तान रोहित शर्मा मात्र 17 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पहले मैच में शतक लगाया था वे भी 4 रन बनाकर आउट हो गए. शुबमन गिल और श्रेयस अय्यर 21 और 28 रन बनाकर सस्ते में निपट गए. अक्षर पटेल ने बल्ले से 21 रन का योगदान दिया और साथ में एक विकेट भी झटका.
केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 चौको की मदद से 64 रन की नाबाद पारी खेली जिसकी बदौलत भारतीय टीम को जीत मिली. हार्दिक पांड्या 36 रन बनाकर चमिका करुणारत्ने का शिकार हुए. भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर श्रृंखला पर भी कब्जा कर लिया. अगला मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. अगले मुकाबले में देखना होगा कि कप्तान रोहित शर्मा श्रेयस अय्यर की जगह सूर्य कुमार यादव को मौका देते है की नहीं. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि टी-20 की तरह वनडे में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिलेगी.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार