• होम
  • खेल
  • IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के पास 5 ओपनिंग बल्लेबाज, ये रहेगी रोहित की स्ट्रेटेजी

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के पास 5 ओपनिंग बल्लेबाज, ये रहेगी रोहित की स्ट्रेटेजी

IND vs SL:  नई दिल्ली, IND vs SL: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर एक बार फिर से टी-20 रैंकिंग में नम्बर वन बनी टीम इण्डिया अब श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेलने वाली है. ऐसे में अब भारतीय टीम के पास 5 ओपनिंग बल्लेबाज और 9 गेंदबाज हैं. ऐसे में […]

IND Vs SL
inkhbar News
  • February 22, 2022 6:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

IND vs SL: 

नई दिल्ली, IND vs SL: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर एक बार फिर से टी-20 रैंकिंग में नम्बर वन बनी टीम इण्डिया अब श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेलने वाली है. ऐसे में अब भारतीय टीम के पास 5 ओपनिंग बल्लेबाज और 9 गेंदबाज हैं. ऐसे में अब टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए टीम संयोजन एक कठिन विषय रहने वाला है.

टीम के पास है 5 ओपनिंग बल्लेबाज

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए भारतीय टीम के पास 5 ओपनिंग बल्लेबाज हैं. और गेंदबाजी के लिए 9 गेंदबाज भी ऐसे में टीम का संयोजन रोहित शर्मा के लिए कठिन रहने वाला है. दरअसल, टी-20 में पारी की शुरुआत करते हुए कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. इनमें ऋतुराज गायकवाड़, कप्तान रोहित शर्मा, वेंकटेश अय्यर, ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे खिलाडियों के नाम शामिल हैं. इन सभी खिलाडियों ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है. और इस बार भी लगभग सभी खिलाडियों का खेलना तय है. यही करना है कि इस बार रोहित शर्मा के लिए टीम का चयन मुश्किल रहने वाला है.

क्या रह सकती है प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका के खिलाफ भी एक बार फिर से सभी खिलाडियों की नज़र टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर टिकी है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अगर रोहित शर्मा खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते है तो इससे उनका प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है. इसका सबक वे वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ मैच में ले चुके हैं. जहाँ, उन्होंने चौथे पर बल्लेबाजी की थी तो उन्हें रनों के लिए संघर्ष करना पड़ा था. इसके बाद वे तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन वहां भी बात जमी नहीं और वे लगातार संघर्ष करते रहे. ऐसे में वे अपनी बल्लेबाजी क्रम छेड़छाड़ नहीं करना चाहते. जिसके चलते श्रीलंका के खिलाफ रोहित और ईशान किशन ही बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें:

Uttarakhand: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, बस के खाई में गिरने से 14 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

12th President’s Fleet Review Program : विशाखापत्तनम में 12वें प्रेसिडेंट फ्लीट रिव्यू का आयोजन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की 60 पोत, पनडुब्बियां व 55 विमानों की समीक्षा