IND vs SL: नई दिल्ली, IND vs SL: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर एक बार फिर से टी-20 रैंकिंग में नम्बर वन बनी टीम इण्डिया अब श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेलने वाली है. ऐसे में अब भारतीय टीम के पास 5 ओपनिंग बल्लेबाज और 9 गेंदबाज हैं. ऐसे में […]
नई दिल्ली, IND vs SL: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर एक बार फिर से टी-20 रैंकिंग में नम्बर वन बनी टीम इण्डिया अब श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेलने वाली है. ऐसे में अब भारतीय टीम के पास 5 ओपनिंग बल्लेबाज और 9 गेंदबाज हैं. ऐसे में अब टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए टीम संयोजन एक कठिन विषय रहने वाला है.
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए भारतीय टीम के पास 5 ओपनिंग बल्लेबाज हैं. और गेंदबाजी के लिए 9 गेंदबाज भी ऐसे में टीम का संयोजन रोहित शर्मा के लिए कठिन रहने वाला है. दरअसल, टी-20 में पारी की शुरुआत करते हुए कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. इनमें ऋतुराज गायकवाड़, कप्तान रोहित शर्मा, वेंकटेश अय्यर, ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे खिलाडियों के नाम शामिल हैं. इन सभी खिलाडियों ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है. और इस बार भी लगभग सभी खिलाडियों का खेलना तय है. यही करना है कि इस बार रोहित शर्मा के लिए टीम का चयन मुश्किल रहने वाला है.
श्रीलंका के खिलाफ भी एक बार फिर से सभी खिलाडियों की नज़र टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर टिकी है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अगर रोहित शर्मा खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते है तो इससे उनका प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है. इसका सबक वे वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ मैच में ले चुके हैं. जहाँ, उन्होंने चौथे पर बल्लेबाजी की थी तो उन्हें रनों के लिए संघर्ष करना पड़ा था. इसके बाद वे तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन वहां भी बात जमी नहीं और वे लगातार संघर्ष करते रहे. ऐसे में वे अपनी बल्लेबाजी क्रम छेड़छाड़ नहीं करना चाहते. जिसके चलते श्रीलंका के खिलाफ रोहित और ईशान किशन ही बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ सकते हैं.