नई दिल्ली। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला का पहला मुकाबला आज शाम 7.00 बजे खेला जाएगा। यह महत्वपूर्ण मैच तिरूवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाले पहले मुकाबले में टॉस अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। 16 किमी/घंटा की रफ्तार से […]
नई दिल्ली। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला का पहला मुकाबला आज शाम 7.00 बजे खेला जाएगा। यह महत्वपूर्ण मैच तिरूवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाले पहले मुकाबले में टॉस अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
दोनो टीमे अपने पहले मुकाबले के लिए बिल्कुल तैयार हैं। अगर तिरुवनंतपुरम की वेदर रिपोर्ट की बात करें तो यहां दिन भर बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं बारिश मैच के दौरान बारिश होने की 16 प्रतिशत उम्मीद है। शाम के समय हवा की रफ्तार 16 किमी/घंटा होगी और आर्द्रता 69 फीसदी रहने की संभावना है। तिरुवनंतपुरम के मैदान पर दोनों टीमो के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा।
भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक इस मैदान में केवल दो टी-20 मुकाबले खेले हैं, इसलिए पिच पर रन बनाने को लेकर ज्यादा संभावना नहीं जताई जा सकती है। बता दें कि पिछले दो मुकाबलों में से एक बारिश से प्रभावित रहा था जिसमें ओवर को घटा कर 8 ओवर कर दिया गया था। अगर तिरुवनंतपुरम के पिच की बात करें तो एक मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, तो दूसरे मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम की जीत हासिल हुइ है।
भारतीय टीम के स्टार जादुई गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) बीते कुछ समय से बिल्कुल फ्लॉप नजर आ रहे हैं। कंगारूओं के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में वो कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में उनको प्लेइंग-11 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और उनकी जगह स्टार अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) को टीम में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए तीनों मैचों में बाहर बैठे थे।
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला आज, रोहित प्लेइंग-11 में करेंगे बड़ा बदलाव
IND vs SA: इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका को भारत में पहली बार मिलेगी शिकस्त