नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे(IND vs SA), टेस्ट और टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसकी शुरूआत 10 दिसंबर को टी20 मैच के साथ होगी। बता दें कि दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान पहला मैच 10 दिसंबर को सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा, दूसरा मैच 12 दिसंबर को खेला जाएगा और वहीं तीसरा टी20 14 दिसंबर को जोहांसबर्ग में खेला जाएगा। मैच भारतीय समय के अनुसार 9.30 बजे शुरू होंगे।
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मैचों के बाद वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस दौरान वनडे सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को जोहांसबर्ग में खेला जाएगा, दूसरा मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा और फिर 21 दिसंबर को पार्ल में तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा। जानकारी के मुताबिक पहला वनडे भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। सीरीज के आखिरी दोनों मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 4.30 बजे शुरू होंगे।
गौरतलब है कि टी20 और वनडे सीरीज(IND vs SA) के बाद दोनों टीमें टेस्ट फॉर्मेट में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केप टाउन में खेला जाना है। पहला टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। जबकि दूसरा टेस्ट भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।
बता दें कि भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव दिखाए जायेंगे। इइसके अलावा फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग का मजा ले पाएंगे।
श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (वीसी), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, शुभमन गिल , अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज।
युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अवेश खान , अर्शदीप सिंह, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान)(विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव,ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा,, और दीपक चाहर।
शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी,रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, जसप्रित बुमरा (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।
हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, गेराल्ड कोएट्ज़ी (पहला और दूसरा टी20I), डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन (पहला और दूसरा T20I), एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी ( पहला और दूसरा टी20ई), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिज़ाद विलियम्स।
तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर और लिज़ाद विलियम्स।
तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टोनी डी ज़ोरज़ी, डीन एल्गर, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, मार्को जानसन, केशव महाराज और काइल वेरिन।
यह भी पढ़े: Election: सीएम शिवराज सहित अन्य दिग्गजों की जीत में पत्नियों ने निभाई अहम भूमिका, खूब किया था प्रचार
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…