नई दिल्लीः नई दिल्लीः भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के न्यूलैड्स मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम भारतीय तेज गेंदबाज सिराज के सामने नतमस्तक हो गई। सिराज ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके और प्रोटियाज् को मात्र 55 रनों पर समेट दिया। ताज्जुब की बात ये रही कि अफ्रीकी खेमें की तरफ से 9 बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए। वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका भारत की पारी से 36 रन पीछे है।
पहली पारी में साउथ अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे ऐडन मारक्रम और कार्यवाहक कप्तान डीन एल्गर ने क्रमशः 2 रन और 4 रन बनाए। टोनी डी जोर्जी ने 2 रन, ट्रिस्टन स्टबस ने 3 रन, डेवीड वेंडीघम ने 12 रन, कायल वीरेने 15 रन, मार्को यानसेन 0 रन पर चलते बने। इसके अलावा केशव महाराज 3 रन, कागिसो राबाडा 5 रन, नांद्रे बर्गर 4 रन और लुंगी एन्गीडी खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं टीम के 9 बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाएं। बता दें कि साउथ अफीका की कप्तानी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे डीन एल्गर कर रहे हैं क्योंकि नियमित कप्तान टेंबा वाबूमा चोट के कारण बाहर है।
भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज प्रोटियाज् पर कहर बनकर टूट पड़े। उन्होंने गेंदबाजी की कमान अपने हाथ में लेते हुए 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्होंने 3 ओवर मेडन भी फेंके। जसप्रीत बुमराह ने 8 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 10 रन दिए लेकिन एक भी विकेट नहीं मिला। मुकेश कुमार ने 2.2 ओवर में बिना कोई रन दिए 2 विकेट चटकाए।
पहली पारी में भारतीय टीम 155 रनों पर सिमट गई। यहां तक की टीम के 7 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए। सलामी बल्लेबाज यस्शवी जयसवाल 0 रन पर चलते बने और कप्तान रोहित ने 39 रनों की पारी खेली। वहीं शुभमन गिल 36 रन, विराट कोहली 46 रन, श्रेयस अय्यर भी 0 रन पर चलते बने, केएल राहुल ने 8 रन बनाए। रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह भी खाता नहीं खोल पाए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार भी 0 पर चलते बने। साउथ अफ्रीका की तरफ से रबाडा, बर्गर और एनगिडी ने तीन-तीन विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी डगमगाती दिखी। टीम की तरफ से ऐडन मार्कक्रम 36 रन बनाकर नाबाद है और डीन एल्गर ने 12 रन बनाए। वहीं टोनी डी जार्जी ने 1 रन और ट्रिस्टन स्टबस ने भी 1 रन बनाए। वहीं डेवीड वेंडीघम भी 7 रन बनाकर नाबाद है। इस तरह से पहले दिन के खेल खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका टीम भारतीय टीम से 36 रन से पीछे है। दूसरी पारी में भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने एक और मुकेश कुमार ने दो विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ेः
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा शुक्रवार (20 दिसंबर) को अंतिम समय में फंडिंग बिल पास कर सरकारी…
तमन्ना ने साल 2013 में फिल्म हिम्मतवाला से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म…
पटना जिले के मसौढ़ी में ठंड के कारण 12 छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की घटना…
समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने शुक्रवार को भाजपा सांसदों पर तीखा हमला…
आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है, जिसका असर गुजरात में देखने…
400 से ऊपर AQI बहुत खराब स्थिति है, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर हो सकता…