Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Ind vs Sa Test: भारत के हाथ से निकला सेंचुरियन टेस्ट, दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज दिखें बेबस

Ind vs Sa Test: भारत के हाथ से निकला सेंचुरियन टेस्ट, दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज दिखें बेबस

नई दिल्लीः भारत को पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिालफ हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच को साउथ अफ्रीका ने पारी और 32 रनों से अपने नाम किया। यह टेस्ट मैच मात्र 3 दिनों तक चला। मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले […]

Advertisement
Ind vs Sa Test: भारत के हाथ से निकला सेंचुरियन टेस्ट, दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज दिखें बेवश
  • December 28, 2023 9:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः भारत को पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिालफ हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच को साउथ अफ्रीका ने पारी और 32 रनों से अपने नाम किया। यह टेस्ट मैच मात्र 3 दिनों तक चला। मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने केएल राहुल के शतक के दम पर 245 बनाई थी। वहीं साउथ अफ्रीका ने अपने पहली पारी में 408 रन बनाए लेकिन अपनी दूसरी पारी में भारत मात्र 131 पर सिमट गया।

भारत की पहली पारी

पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की बल्लेबाजी फ्लॉप रही क्योंकि केएल राहुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहा। टीम की तरफ से यस्शवी जयसवाल ने 5 रन, रोहित शर्मा ने 0 रन, शुभमन गिल ने 26 रन, विराट कोहली ने 76 रन, केएल राहुल 4 रन, आर अश्विन 0 रन, श्रेयस अय्यर 6 रन, शार्दुल ठाकुर 2 रन, जसप्रीत बुमराह 0 रन, सिराज 4 रन बनाए और प्रसिद्ध कृष्णा 0 रन पर चलते बने। वहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से कागिसो राबाडा ने 5 और नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट चटकाए थे।

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाज पर हावी

वहीं अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज क्रीज पर डटे रहें। सलामी बल्लेबाज ऐडन मारक्रम 5 रन बनाकर चलते बने। वहीं अपनी विदाई सीरीज खेल रहे मानो डिन एल्गर ने 185 रनों की पारी खेली। वहीं टोनी डी जोर्जी ने 28 रन, कीगन पीटरसन ने 2 रन, डेविड बेंडीघम ने 56 रन, काइल वीरेन ने 4 रन बनाए। इसके अलावा मार्को यॉन्सेन 84 रनों की नावाद पारी खेली। निचले क्रम के बल्लेबाज गेराल्ड कोएटजे ने 19 रन, कागिसो राबाडा ने 1 रन बनाए। वहीं नांद्रे बर्गर 0 और कप्तान टेंम्बा वावूमा भी 0 रन पर चलते बने। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज फिसड्डी

भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी फिसड्डी साबित हुई। टीम की तरफ से टीम की तरफ से यस्शवी जयसवाल ने 17, रोहित शर्मा ने 5 रन, शुभमन गिल ने 2 रन, विराट कोहली ने 38 रन, केएल राहुल 101 रन, आर अश्विन 8 रन, शार्दुल ठाकुर 24 रन, जसप्रीत बुमराह 1 रन, सिराज 5 न बनाए और प्रसिद्ध कृष्णा 0 रन पर चलते बने थे। वहीं साउथ अफ्रीकी की तरफ से नांद्रे बर्गर ने 4 विकेट, मार्कों यॉन्सेन ने 3 विकेट और कागिसो राबाडा ने 2 विकेट चटकाए।

Advertisement