Ind vs sa test: पहले दिन का खेल खत्म, के एल राहुल ने भारतीय टीम को संकट से उबारा

नई दिल्लीः भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट सेंचुरियन के मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन दिन का खेल खत्म हो गया है। खराब मौसम के कारण पहले दिन महज सिर्फ 59 ओवरों का खेल हो सका। दिन का खेल खत्म होने पर […]

Advertisement
Ind vs sa test: पहले दिन का खेल खत्म, के एल राहुल ने भारतीय टीम को संकट से उबारा

Sachin Kumar

  • December 26, 2023 10:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट सेंचुरियन के मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन दिन का खेल खत्म हो गया है। खराब मौसम के कारण पहले दिन महज सिर्फ 59 ओवरों का खेल हो सका। दिन का खेल खत्म होने पर केएल राहुल और मोहम्मद सिराज नाबाद लौटे। केएल राहुल 70 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, भारत का स्कोर 8 विकेट पर 208 रन है। आज के दिन कगीसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा नांन्द्रे बर्गर को 2 विकेट मिली। वहीं गेराल्ड कोएट्जी ने 1 विकेट अपने नाम किया।

भारत की पहले बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज यस्शवी जयसवाल मात्र 17 रन बनाकर चलते बने। वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल 2 रन बनाकर चलते बने, विराट कोहली ने 38 रनों की पारी खेली और श्रेयस अय्यर ने 31 रन बनाए। अश्विन 8 रन, शार्दुल ठाकुर ने 24 रन, जसप्रीत बुमराह 1 रन। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने संकट के समय में 70 रन बनाकर क्रिज पर डटे हुए। अगले दिन फिर वो बल्लेबाजी करने उतरेंगे। उनका साथ मोहम्मद सिराज देंगे। अभी सिराज ने खाता भी नहीं खोला है।

साउथ अफ्रीका की धारदार गेंदबाजी

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम शुरु से ही भारतीय टीम पर हावी रही और किसी भी भारतीय बल्लेबाज को ज्यादा देर तक क्रिज पर टिकने नहीं दिया। प्रोटियाज् की तरफ से कागिसो राबाडा ने 17 ओवर में 44 रन 5 विकेट लिए। वहीं मॉर्को जानसेन ने 15 ओवर में 52 रन देकर एक विकेट लिए। इसके अलावा नांद्रे बर्गर ने 15 ओवर में 50 रन देकर 2 विकेट लिए।

Advertisement