नई दिल्ली: केएल राहुल ने शानदार(IND vs SA) बैटिंग करते हुए टीम इंडिया के लिए शतक पूरा किया। बता दें कि उन्होंने 133 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए हैं। वहीं केएल राहुल की इस पारी में 14 चौके और 4 छक्के शामिल रहे हैं। केएल राहुल के शतक के जरिए भारत ने […]
नई दिल्ली: केएल राहुल ने शानदार(IND vs SA) बैटिंग करते हुए टीम इंडिया के लिए शतक पूरा किया। बता दें कि उन्होंने 133 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए हैं। वहीं केएल राहुल की इस पारी में 14 चौके और 4 छक्के शामिल रहे हैं। केएल राहुल के शतक के जरिए भारत ने पहली पारी में 245 रन बना के आल आउट हो गई।
जानकारी दे दें कि केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए दमदार बैटिंग करते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। राहुल ने दक्षिण अफ्रीका में बतौर विकेटकीपर(IND vs SA 1st Test) बैटर भारत के लिए टेस्ट में शतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं इससे पहले ऋषभ पंत ने नाबाद 100 रन बनाए थे।
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
दक्षिण अफ्रीका- एडन मार्करम, डीन एल्गर, टोनी डी ज़ोर्ज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, कीगन पीटरसन, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कगिसो रबाडा और नांद्रे बर्गर।
यह भी पढ़े: IND vs SA 1st Test: सेंचुरियन में शुरू हुई बारिश, दूसरे दिन के खेल में हो सकती है देरी