नई दिल्ली। टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से टी-20 सीरीज जीतने के बाद रोहित की सेना साउथ अफ्रीका के साथ टकराने के लिए बिल्कुल तैयार है। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने पिछलें 10 टी-20 मैच लगातार जीते हैं, ऐसे में साउथ अफ्रीका के […]
नई दिल्ली। टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से टी-20 सीरीज जीतने के बाद रोहित की सेना साउथ अफ्रीका के साथ टकराने के लिए बिल्कुल तैयार है। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने पिछलें 10 टी-20 मैच लगातार जीते हैं, ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेंगे।
16 अक्टूबर से टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की शुरूआत होने वाली है। वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी अपनी तैयारी में लगे हुए हैं। बता दें कि भारत ने अपनी पिछली 10 टी-20 श्रृंखला लगातार जीतती हुई आई है और अब टीम के सामने साउथ अफ्रीका को हराने की चुनौती होगी। इस टीम को हराकर भारत लगातार 11 टी-20 सीरीज जीतने वाली टीम बन जाएगी। हालांकि इनको हराना कप्तान रोहित शर्मा के लिए उतना आसान नहीं होगा। साउथ अफ्रीका भारत में टी-20 रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है।
भारतीय सरजंमी पर टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच अब तक कुल तीन टी-20 श्रृंखला खेली गई है, जिसमें से भारत एक भी सीरीज जीतने में नाकाम रहा है। इन दोनों टीमो के बीच भारतीय सरजंमी पर पहली टी-20 सीरीज साल 2015 में खेली गई थी, जिसका निर्णय साउथ अफ्रीका के पक्ष में निकला। वहीं दूसरी और तीसरी सीरीज क्रमशः साल 2019 और 2022 में खेली गई थी, जिसका निर्णय बराबरी पर निकला।
बता दें कि साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम भारत में अभी तक एक भी टी-20 सीरीज नहीं हारी है, लेकिन इस बार ऐसा हो सकता है। टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के पास इस बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रचने का मौका है। भारतीय दृष्टिकोण से ये सीरीज काफी अहम होने वाली है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में 2-1 से मात देकर खिलाड़ियों के हौसले काफी बुलंद है।
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला आज, रोहित प्लेइंग-11 में करेंगे बड़ा बदलाव
IND vs SA: इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका को भारत में पहली बार मिलेगी शिकस्त