Ind Vs SA T20 Match: धुआंदार चल रहा था मैच, फिर हो गई सांप की एंट्री..

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज गुवाहाटी में दूसरा टी-20 मैच खेला जा रहा है, लेकिन इस मैच को बीच में ही रोकना पड़ा. भारतीय टीम ने यहां पर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा हुआ कि सभी हैरान हो गए. जब टीम इंडिया की पारी का 8वां ओवर […]

Advertisement
Ind Vs SA T20 Match: धुआंदार चल रहा था मैच, फिर हो गई सांप की एंट्री..

Aanchal Pandey

  • October 2, 2022 8:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज गुवाहाटी में दूसरा टी-20 मैच खेला जा रहा है, लेकिन इस मैच को बीच में ही रोकना पड़ा. भारतीय टीम ने यहां पर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा हुआ कि सभी हैरान हो गए. जब टीम इंडिया की पारी का 8वां ओवर चल रहा था, उसी वक्त मैदान में सांप आ गया जिसकी वजह से मैच को रोकना पड़ा.

बता दें, अक्सर किसी तकनीकी खराबी, फैन के घुस जाने या फिर कभी-कभी कुत्ता आ जाने की वजह से क्रिकेट मैच को पहले भी रोका गया है, लेकिन ऐसा तो पहली बार ही सुनने को मिला है कि मैच के दौरान मैदान में सांप आ गया, जिसकी वजह से मैच को रोकना पड़ा. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान केएल राहुल बैटिंग कर रहे थे, जिस वक्त मैदान में सांप आ गया.

शुरू हुआ मैच

न सिर्फ दर्शक बल्कि खिलाड़ी भी सांप को देखकर हैरान हो गए और चौकन्ना होकर सांप को देखने लगा. इस बीच ग्राउंड स्टाफ दौड़े हुए मैदान में आए और सांप को किसी तरह पकड़कर बाहर ले जाया गया. करीब 10 मिनट तक खेल रुका रहा, जिसके बाद फिर से अब मैच शुरू हो गया है.
वहीं दूसरी ओर, जैसे ही ग्राउंड में सांप की एंट्री हुई, सोशल मीडिया पर फैन्स भी मज़े लेने लगे. क्योंकि इस तरह की घटना पहली बार सामने आई है. फैंस ने यहां अलग-अलग रिएक्शन दिए और कहा कि सांप की वजह से पहली बार मैच में ऐसा नज़ारा देखने को मिला है. बता दें, साऊथ अफ्रीका ने आज का टॉस जीता है, जिसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया.

 

 

Mahatma Gandhi Jayanti 2022: महात्मा गांधी की 153वीं जयंती आज, देश कर रहा है बापू को नमन

Navratri 2022: महाष्टमी के दिन कैसे करें महागौरी की पूजा अराधना, जाने पूजा की पूरी विधि

Advertisement