नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच में टीम इंडिया ने 48 रनों से अफ्रीका को हरा दिया. यह मुकाबला मंगलवार शाम 7 बजे विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट मैदान में खेला गया. अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन टारगेट दिया. इस टारगेट का पीछा करने उतरी अफ्रीका की पारी 131 रन पर सिमट गई।
टीम इंडिया की लगातार शुरु के दो मुकाबलों में हारने के बाद तीसरे मुकाबले में शानदार जीत के साथ सीरीज में वापसी की है। यह मैच भारत का सीरीज में बने रहने के लिए करो या मरो का मुकाबला था. इस मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 48 रन से करारी मात दी. विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 179 रन बनाए। टारगेट का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की पारी 19.1 ओवर में 131 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से हर्षल पटेल ने चार विकेट चटकाए, जबकि युजवेंद्र चहल को तीन लिए। फिलहाल दक्षिण अफ्रीकी टीम 5 टी-20 मैचो की सीरीज में 2-1 से आगे है। सीरीज का चौथा मुकाबला 17 जून को राजकोट के मैदान में खेला जाएगा।
दोनों की प्लेइंग 11
भारतीय टीम: रिषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, हर्षल पटेल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार,अवेश खान, युजवेंद्र चहल।
दक्षिण अफ्रीका टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, रासी वैन डेर ड्यूसेन,ड्वेन प्रिटोरियस, हेनरिक क्लासेन, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया और तबरेज।
केंद्र देगा 10 लाख नौकरियां, योगी सरकार UP पुलिस में करेगी 40 हजार भर्तियां
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…