Advertisement

IND vs SA T20: टीम इंडिया के खिलाड़ियों को BCCI ने दी बड़ी राहत

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से टी20 सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम 2 जून को दिल्ली पहुंचगी. भारतीय खिलाड़ी इस सीजन से पहले आईपीएल खेलने में व्यस्त थे. अभी बीते रविवार को आईपीएल समाप्त हुआ है. आईपीएल समाप्ति के बाद अब टीम […]

Advertisement
IND vs SA T20: टीम इंडिया के खिलाड़ियों को BCCI ने दी बड़ी राहत
  • May 31, 2022 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से टी20 सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम 2 जून को दिल्ली पहुंचगी. भारतीय खिलाड़ी इस सीजन से पहले आईपीएल खेलने में व्यस्त थे. अभी बीते रविवार को आईपीएल समाप्त हुआ है. आईपीएल समाप्ति के बाद अब टीम इंडिया और अफ्रीका के बीच 9 जून से टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. इस सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खबर आई है. बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया है. हालांकि इसको लेकर अभी आधिकारिक सूचना नहीं आई है.

बता दें कि इस सीरीज में भारतीय टीम केएल राहुल की कप्तानी में 9 जून से टी20 सीरीज खेलेगी. टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा. भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे थे. इस वजह से उन्हें ब्रेक की जरूरत भी होगी. खबरों के मुताबिक आईपीएल में खेले जाने से सीरीज में बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को सीरीज शुरू होने के दो दिन पहले तक रिपोर्ट करने को कहा है.

सीरीज 9 जून से 19 जून तक खेली जाएगी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज 9 जून से 19 जून तक खेली जाएगी। शिखर धवन को पांच मैचों की इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। भारत की टेस्ट टीम को 15 या 16 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है। इस टीम के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। ऐसे में एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को भारत की टी20 टीम का कोच बनाया जा सकता है। वहीं शिखर धवन टीम के कप्तान हो सकते हैं।

भारतीय टी-20 टीम

टी20 टीम: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अावेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

यह भी पढ़े;

मूसेवाला हत्याकांड: 30 गोलियों से छलनी किया शरीर, DGP ने बताया क्यों घटाई सिंगर की सुरक्षा

Advertisement