IND vs SA 1st Test: पिछली बार सेंचुरियन में टीम इंडिया ने रचा था इतिहास, देखें कैसा है साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। ये साउथ अफ्रीका का एक ऐतिहासिक मैदान है। इस ग्राउंड पर साउथ अफ्रीका को पिछले 9 सालों में भारत के अलावा कोई भी दूसरी […]

Advertisement
IND vs SA 1st Test: पिछली बार सेंचुरियन में टीम इंडिया ने रचा था इतिहास, देखें कैसा है साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड

Arpit Shukla

  • December 25, 2023 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। ये साउथ अफ्रीका का एक ऐतिहासिक मैदान है। इस ग्राउंड पर साउथ अफ्रीका को पिछले 9 सालों में भारत के अलावा कोई भी दूसरी टीम हरा नहीं पाई है।

साउथ अफ्रीका का सेंचुरियन में रिकॉर्ड

सेंचुरियन के इस ग्राउंड पर साउथ अफ्रीका को 2014 के बाद से भारत के सिवा किसी भी टीम ने नहीं हराया है। बता दें कि इस दौरान साउथ अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, भारत, और पाकिस्तान के खिलफ भी इस मैदान पर टेस्ट मुकाबला खेला है। सेंचुरियन के इस मैदान पर इन 9 सालों में साउथ अफ्रीका ने 6 टीमों के खिलाफ कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं, और उनमें से 8 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि केवल एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

केवल भारत से मिली थी हारा

पिछले 9 सालों में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में 2 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से एक में भारत ने जीत दर्ज की है और एक में हार का सामना करना पड़ा था। 2021 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में आखिरी टेस्ट खेला गया था, जिसमें भारत ने 113 रनों से जीत दर्ज की थी। उस मैच में केएल राहुल ने 123 रन शतकीय पारी खेली थी, और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।

Advertisement