नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीचे खेली गए सीरीज पर भारतीय टीम 4-1 से कब्जा कर चुकी है। अब अगला मिशन दक्षिण अफ्रीका का है, जहां पर टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेला जाना है। जिसकी शुरुआत 10 दिसंबर से होने जा रही है। टी20 की कमान फिर से तेजतर्रार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को दिया गया है। वहीं टी20 भारत की कप्तानी करने वाले 13वें कप्तान है। अब सूर्यकुमार यादव के सामने प्रोटियाज की चुनौती है क्योंकि यादव पहली बार विदेशी सरजमी पर कप्तानी संभालेंगे।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी20 सीरीज के दौरान दोनों ओपनर यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने अच्छे खेल का प्रदर्शन दिखाया था। दोनों बल्लेबाज गायकवाड़ और यशस्वी ने क्रमशः 223 रन और 138 रन बनाए थे। वहीं दोनों बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट भी शानदार है। अब दक्षीण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में शुभमन गिल को भी शामिल किया गया है। इससे कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच के लिए टेंशन बढ़ गया है। क्योंकि शुभमन गिल के टीम में आ जाने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ या यशस्वी जयसवाल को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ेगा।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में जो टीम चुनी है, उसमें से सभी खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार टी20 सीरीज खेलेंगे। मतलब पूरी टीम ही नई है। खुद सूर्यकुमार यादव ने भी साउथ अफ्रीका में अभी एक एक भी टी20 सीरीज नहीं खेला है। अब नई भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी प्रदर्शन करती है, ये तो मुकाबले के बाद ही पता चलेगा। वहीं अगर देखा जाए तो अभी तक भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 24 टी20 मैच खेले गए है। जिसमें 13 मुकाबले में भारत और 10 मुकाबले में भारत को जीत मिली है। इस लिहाज से देखा जाए तो भारत का पलड़ा भारी है।
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…