Advertisement

IND Vs SA: दूसरा टी20 मैच आज पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा, जानिए संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज केबेरा के पोर्ट एलिजाबेथ मैदान पर खेला जाएगा. यह मैच रात 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबिक टॉस 8 बजे किया जाएगा. वहीं 10 दिसंबर को बारिश की वजह से पहला टी-20 रद्द हो गया था. आज का मैच […]

Advertisement
IND Vs SA: दूसरा टी20 मैच आज पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा, जानिए संभावित प्लेइंग-11
  • December 12, 2023 9:19 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज केबेरा के पोर्ट एलिजाबेथ मैदान पर खेला जाएगा. यह मैच रात 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबिक टॉस 8 बजे किया जाएगा. वहीं 10 दिसंबर को बारिश की वजह से पहला टी-20 रद्द हो गया था. आज का मैच जीतने वाली टीम इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर लेगी. इस मैदान पर साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पहला मुकाबला खेला जा रहा है. ऐसे में दोनों टीमें जीत कर बढ़त हासिल करना चाहेगी।

पिच रिपोर्ट

दोनों टीमें पोर्ट एलिजाबेथ पर पहला मुकाबला खेलने जा रही हैं, जबिक इस मैदान पर अब तक 8 टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस मैदान पर चार मैच में पहले बैटिंग करने वाली और चार में रन चेज करने वाली टीम को जीत मिली है. पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसतन रन 130 रहा, जबकि दूसरी पारी में 111 रन बने।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: सूर्यकुमार यादव(कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जकी, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, केशव महाराज, जेराल्ड कूट्जी, तबरेज शम्सी, नांद्रे बर्गर और मार्को यानसन।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement