IND vs SA: एशिया कप में हार के बाद साउथ अफ्रीका से टकराएगा भारत, रोहित को नहीं मिलेगी कप्तानी, ये है वजह

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 का पूरा टू्र्नामेंट खेला जा चुका है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और श्रीलंका से हारकर भारत पहले है बाहर हो गया था। एशिया कप का फाइनल मेजबान श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया। श्रीलंका ने इस मुकाबले को जीत कर एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम किया। टीम इंडिया को अब अपनी अगली सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है, इस टूर्नामेंट के लिए टीम का कप्तान रोहित के अलावा कोई और हो सकता है।

सीनियर्स को दिया जाएगा आराम

28 सितंबर से साउथ अफ्रीका का भारत दौरा शुरू हो रहा है। इस दौरे के पहले बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि ‘हां, अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले वनडे सीरीज होना सही नहीं है। हालांकि कभी-कभी ऐसा होता है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए जाने वाले सभी खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को वनडे सीरीज से आराम दिया जाएगा। साउथ अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले इन प्लेयर्स को एक छोटा ब्रेक मिलेगा। अनुभवी खिलाड़ी शिखर धवन वनडे टीम की कप्तानी करेंगे।’

28 सितंबर को है पहला टी-20

अक्टूबर में शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्डकप से पहले भारतीय टीम को अपनी तैयारियों को पुख्ता करने का अच्छा मौका है। दरअसल टीम इंडिया को क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट से पहले टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले साउथ अफ्रीका से भिड़ना है। साउथ अफ्रीका टीम इस दौरे के लिए भारत आएगी जो कि 28 सितंबर से शुरू होकर 11 अक्टूबर तक खेला जाएगा।

11 अक्टूबर तक चलेगी सीरीज

साउथ अफ्रीका टी-20 और वनडे दौरे के लिए भारत आ रही है। 28 सिंतबर से 11 अक्टूबर तक चलने वाले इस दौरे में कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगें, दोनों ही सीरीज तीन-तीन मैचों की होगी। भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज का अपना पहला मुकाबला 28 सितंबर, दूसरा 2 अक्टूबर और अंतिम मैच 4 अक्टूबर को खेलना है। वहीं इसके बाद वनडे सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर, दूसरा मैच 9 अक्टूबर और अंतिम मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Asia Cup: ये पांच बल्लेबाज रहे एशिया कप 2022 के टॉप स्कोरर, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

Asia Cup Final: एशिया का नया सिरताज बना श्रीलंका, फाइनल में पाकिस्तान को 23 रनों से दी करारी शिकस्त

Tags

Anushka Sharmaanushka sharma liveanushka sharma live on instagramCricketin-l vs sa-lin-l vs sa-l dream11in-l vs sa-l dream11 teamin-l vs sa-l dream11 todayIND vs SAind vs sa dream11
विज्ञापन