नई दिल्ली। एशिया कप 2022 का पूरा टू्र्नामेंट खेला जा चुका है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और श्रीलंका से हारकर भारत पहले है बाहर हो गया था। एशिया कप का फाइनल मेजबान श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया। श्रीलंका ने इस मुकाबले को जीत कर एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम किया। टीम इंडिया को अब अपनी अगली सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है, इस टूर्नामेंट के लिए टीम का कप्तान रोहित के अलावा कोई और हो सकता है।
28 सितंबर से साउथ अफ्रीका का भारत दौरा शुरू हो रहा है। इस दौरे के पहले बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि ‘हां, अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले वनडे सीरीज होना सही नहीं है। हालांकि कभी-कभी ऐसा होता है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए जाने वाले सभी खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को वनडे सीरीज से आराम दिया जाएगा। साउथ अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले इन प्लेयर्स को एक छोटा ब्रेक मिलेगा। अनुभवी खिलाड़ी शिखर धवन वनडे टीम की कप्तानी करेंगे।’
अक्टूबर में शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्डकप से पहले भारतीय टीम को अपनी तैयारियों को पुख्ता करने का अच्छा मौका है। दरअसल टीम इंडिया को क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट से पहले टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले साउथ अफ्रीका से भिड़ना है। साउथ अफ्रीका टीम इस दौरे के लिए भारत आएगी जो कि 28 सितंबर से शुरू होकर 11 अक्टूबर तक खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका टी-20 और वनडे दौरे के लिए भारत आ रही है। 28 सिंतबर से 11 अक्टूबर तक चलने वाले इस दौरे में कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगें, दोनों ही सीरीज तीन-तीन मैचों की होगी। भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज का अपना पहला मुकाबला 28 सितंबर, दूसरा 2 अक्टूबर और अंतिम मैच 4 अक्टूबर को खेलना है। वहीं इसके बाद वनडे सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर, दूसरा मैच 9 अक्टूबर और अंतिम मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जाएगा।
Asia Cup: ये पांच बल्लेबाज रहे एशिया कप 2022 के टॉप स्कोरर, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल
Asia Cup Final: एशिया का नया सिरताज बना श्रीलंका, फाइनल में पाकिस्तान को 23 रनों से दी करारी शिकस्त
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…