Advertisement

IND vs SA: आईसीसी ने जारी किया 2027 तक का प्रोग्राम, भारत-पाक के बीच नहीं खेला जाएगा कोई भी सीरीज

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने अगले पांच साल तक के लिए होने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रोग्राम को जारी कर दिया है। जिसमें साल 2027 तक भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी बाइलेट्रल सीरीज होने का जिक्र नहीं है। ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड से होंगे ज्यादा मैच भारतीय क्रिकेट टीम अगले पांच वर्षो तक विश्व चैंपियन […]

Advertisement
IND vs SA: आईसीसी ने जारी किया 2027 तक का प्रोग्राम, भारत-पाक के बीच नहीं खेला जाएगा कोई भी सीरीज
  • October 14, 2022 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने अगले पांच साल तक के लिए होने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रोग्राम को जारी कर दिया है। जिसमें साल 2027 तक भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी बाइलेट्रल सीरीज होने का जिक्र नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड से होंगे ज्यादा मैच

भारतीय क्रिकेट टीम अगले पांच वर्षो तक विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा मुकाबले खेलेगी। बीसीसीआई ने हाल ही में टेस्ट और सीमित ओवर्स के सीरीज के शेड्यूल को जारी किया है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम एफटीपी 2023-2027 में पिछले एफटीपी की तुलना में द्विपक्षीय सीरीज के कम मुकाबले खेलेगी। वहीं चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी द्विपक्षीय श्रृंखला का आयोजन नहीं होगा।

प्रशसंको को करना होगा इंतजार

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रशसंक काफी लंबे समय से दोनों देशो के बीच बाईलेट्रल सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। इतने लंबे वक्त के बाद भी इनके हाथ निराशा लगी है। दरअसल बीसीसीआई ने हाल ही में 2027 तक खेले जाने वाले सभी मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी तरह की द्विपक्षिय श्रृंखला का जिक्र नहीं किया गया है।

10 सालों से नहीं हुआ कोई सीरीज

बता दें कि दोनों देशो के बीच पिछले 10 सालों से कोई भी बाइलेट्रल सीरीज नहीं खेली गई है। भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों का साल 2012-13 में सीरीज के मैचों में आमना सामना हुआ था, इस समय पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत आई थी। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान आईसीसी के टूर्नामेंट में ही आमने-सामने होती हैं।

इतने मुकाबले खेलेगी भारतीय टीम

बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए नए एफटीपी 2023-2027 के दौरान भारत को 38 टेस्ट, 42 वनडे और 61 टी-20 मुकाबले खेलने हैं। वहीं भारत सरकार द्वारा मंजूरी मिलने तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज खेलने से मना किया है।

MS Dhoni: विजडन ने बनाई भारत की सर्वश्रेष्ठ टी-20 प्लेइंग-11, धोनी को नहीं मिली जगह

Womens IPL: महिला आईपीएल का भारत में होगा आयोजन, बीसीसीआई ने पांच टीमों को किया शामिल

Advertisement