नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर केशव महाराज ने भारत के खिलाफ पहला टी-20 हारने से नाराजगी जताई है। केशव महाराज ही इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे जो भारत के खिलाफ चल सके।
साउथ अफ्रीका के तरफ से पहले मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले केशव महाराज मैच हारने से काफी नाराज हैं। बता दें कि उन्होंने भारत के खिलाफ 41 रनों की पारी खेली थी। मैच हारने के बाद उन्होंने कहा कि, ‘हमें नहीं लगता की मैच हारने के विषय पर काफी चर्चा करनी चाहिए, हालांकि पारी की शुरूआत करने के विषय पर जरूर बात करनी चाहिए। हमें शुरूआत के ओवरों में स्विंग से निपटने के लिए कुछ तरीके खोजने होंगे। बॉल शुरूआत के ओवर से ही कुछ ज्यादा स्विंग हो रही थी।’
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला का पहला मैच तिरूवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से रौंद डाला। तिरूवनंपुरम की पिच गेंदबाजों के काफी मुफीद रही है, जिसके कारण मैच में काफी कम रन बने।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित किया। विरोधी टीम को पहला झटका टेम्बा बावुमा के रूप में दिया। मुकाबले में पहली बॉल से ही स्विंग देखने को मिल रही थी।
साउथ अफ्रीका की टीम का कोई भी सलामी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया और आधी टीम 9 रन के टीम स्कोर ही धराशाई हो गई। विरोधी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन केशव महाराज ने बनाए, उन्होंने 35 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली। मार्क्रम और पार्नेल ने भी क्रमशः 25 और 24 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 106 रन बना पाई।
IND vs SA: लो स्कोरिंग मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा, गेंदबाजों के मुफीद रही पिच
IND vs SA: साउथ अफ्रीका से जीतने के बाद रोहित ने दिया बड़ा बयान, इन खिलाड़ियों को बताया मैच विनर्स
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…