नई दिल्लीः टी20 सीरिज ड्रॉ होने के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरिज खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे रविवार यानी 17 दिसंबर को खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह मैच वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा था। इससे पहले दोनों टीमों के बीच टी20 सीरिज खेला गया था जो कि ड्रॉ पर खत्म हुआ था।
साउथ अफ्रीकी कप्तान ऐडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने हुए टीम ने 116 रन बनाए। टीम की तरफ से रिजा हेनरिकेज 0 पर चलते बने। वहीं टॉनी डी जोरी ने 28 रन बनाए। इसके अलावा रासी डूसेन भी 0 पर पवेलियन लौट गए। कप्तान ऐडन मॉर्करम ने 12 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन 6 रन बनाए और डेविड मिलर ने 2 रन बनाए। वहीं एंडिले फुलंकवायो ने 33 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट हासिल किए।
रनों का पीछा करने उतरी भारतीय ने मात्र 16.4 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने 5 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 55 रन और श्रेयस अय्यर ने 53 रनों की पारी खेली। वहीं तिलक वर्मा ने 1 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से वियान मुलडर और फेहलुकवायो ने एक – एक विकेट लिए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच से नावाजा गया।
संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन प्रियंका गांधी वाड्रा और बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी…
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर कुवैत पहुंचे…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार,…
मंदिर-मस्जिद मुद्दे पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सपा नेता अमीक जाम्मी ने…
आत्महत्या करने से पहले अतुल सुभाष ने डेढ़ घंटे का वीडियो और 24 पन्नों का…
वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की सदस्यता पर संकट गहरा सकता है।…