नई दिल्ली: भारत के दक्षिण अफ्रीका(IND vs SA) दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज के साथ होगी। टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका में है। बता दें कि नों टीमों के बीच पहला टी20 आज शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका(IND vs SA) के बीच डरबन के किंग्समीड में पहला टी20 मैंच खेला जाएगा। इस मैच में ओस का भी प्रभाव नहीं रहने वाला है और मैदान पर ज्यादा बड़े स्कोर देखने को नहीं मिलते हैं। इसी लिए हो सकता है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग का फैसला ले सकती है।
बता दें कि पहले टी20 मैंच में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। तीन नंबर पर श्रेयस अय्यर और चार नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलेंगे। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन में बहार रहना पड़ सकता है। वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज के साथ रवि बिश्नोई एक्शन में दिख सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक लुंगी एनगिडी चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस दौरान पहले टी20 में गेराल्ड कोएत्जी, एंडीले फेहलुकवायो और नांद्रे बर्जर एक्शन में दिख सकते हैं। वहीं कगीसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे पहले ही इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नंद्रे बर्गर, तबरेज़ शम्सी,रीज़ा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर।
रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार/दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज,अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर)।
यह भी पढ़े: Solar System Coldest Place: जानें सौरमंडल की सबसे ठंडी जगह कौन सी है? कितना रहता है तापमान
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…