Advertisement
  • होम
  • खेल
  • WTC: साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से दी मात, सरजमीं पर बरकरार रखी जीत, सीरीज में 2-1 से बढ़त

WTC: साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से दी मात, सरजमीं पर बरकरार रखी जीत, सीरीज में 2-1 से बढ़त

IND vs SA नई दिल्ली. IND vs SA  टीम इंडिया का साऊथ अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना आज फिर चकनाचूर हो गया. साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को आज तीसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से मात दी है और सीरीज में 2-1 बढ़त बना ली है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को […]

Advertisement
WTC:  साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से दी मात, सरजमीं पर बरकरार रखी जीत, सीरीज में 2-1 से बढ़त
  • January 14, 2022 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

IND vs SA

नई दिल्ली. IND vs SA  टीम इंडिया का साऊथ अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना आज फिर चकनाचूर हो गया. साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को आज तीसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से मात दी है और सीरीज में 2-1 बढ़त बना ली है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 211 रनो का लक्ष्य दिया था, लेकिन मेजबान टीम ने इसे सिर्फ 3 विकेट खोहकार हासिल कर लिया। भारत की इस हार के साथ ही टीम ने अपने इतिहास रचने वाले सपने को तोड़ दिया है. भारत की ओर से सभी गेंदबाज विफल नजर आए और बड़े ही आसानी से मैच को टीम ने गवा दिया। बता दें इस टेस्ट मैच की सीरीज के बाद 19 जनवरी से दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है.

टीम इंडिया अबतक कुल 8 बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के लिए गई है, जिसमें से एक भी बार टीम जीत अर्जित नहीं कर पाई है. इस दौरान कुल 7 कप्तानों ने टीम की बागडोर संभाली थी, जिसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन साल 2010-11 के दौर में रहा था. मेहन्द्र सिंह धोनी ने टीम की अगवाई करते हुए सीरीज को 1-1 ड्रा किया था.

भारत का साउथ अफ्रीका दौरा (टेस्ट सीरीज) –

1992/93: 0-1 से हार, मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान)

1996/97: 0-2 से हार, सचिन तेंदुलकर (कप्तान)

2001/02: 0-1 से हार, सौरव गांगुली (कप्तान)

2006/07: 1-2 से हार राहुल द्रविड़ (कप्तान)

2010/11: 1-1 से ड्रॉ, एमएस धोनी (कप्तान)

2013/14: 0-1 से हार, एमएस धोनी (कप्तान)

2017/18: 1-2 से हार, विराट कोहली (कप्तान)

2021/22: 1-2 से हार, KL राहुल और विराट कोहली (कप्तान)

यह भी पढ़ें:

UP Assembly Election: कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, 125 प्रत्याशियों में से 50 महिलाएं

Resignation Continues in BJP : भाजपा में इस्तीफों का दौर जारी, शिकोहाबाद से विधायक ने भी छोड़ी पार्टी

Advertisement