World Cup 2024: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला बारबाडोस में खेला गया. भारत ने विश्व फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया है.
13 साल बाद, भारतीयों का सपना हुआ पूरा
भारत ने अपनी पिछली विश्व कप ट्रॉफी साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीती थी. जिसके बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 13 साल बाद ट्रॉफी जीती है. इस जीत के साथ उन भारतीयों का भी सपना पूरा हो गया, जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे विश्व कप के फाइनल में हरा दिया था. लेकिन अब इसकी भरपाई इस मैच ने कर दी है.
कपिल देव, एमएस धोनी और अब रोहित शर्मा विश्व विजेता कप्तान
भारत ने अपनी विश्व कप ट्रॉफी कपिल देव की कप्तानी में साल 1983 में जीती थी. इस ट्रॉफी के बाद भारत को 24 सालों तक का लंबा इंतजार करना पड़ा था जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद दोबारा टीम इंडिया साल 2011 मे विश्व विजेता बनी थी. लेकिन अब रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल जीतकर तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिसने विश्व कप ट्रॉफी जीती हो.
कोहली की ‘विराट’ पारी
टी20 विश्व कप 2024 के पूरे टूर्नामेंट में फीके दिखे विराट कोहली, फाइनल मुकाबले में अलग ही चमक के साथ मैदान में उतरे थे. विराट ने फाइनल मुकाबले से पहले खेले विश्व कप के सभी मैचों में उन्होंने मात्र 75 रन बनाए लेकिन विश्व कप फाइनल जैसी प्रेशर हालात में 76 रन बनाए. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के शुरुआती विकेट बहुत ही जल्दी गिर गए थे. जिसके बाद विराट ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर अर्द्धशतकीय साझेदारी की.