Advertisement

IND vs SA: बाइलेट्रल सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज, जानिए प्लेइंग-11 से लेकर वेदर-पिच रिपोर्ट तक की सारी जानकारी

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की बाइलेट्रल सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाना है। ये महत्वपूर्ण मैच गुवाहाटी के बरसापाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया 8 विकेट से जीत कर 1-0 से बढ़त बनाए हुआ है। इस निर्णायक मुकाबले को जीत […]

Advertisement
IND vs SA: बाइलेट्रल सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज, जानिए प्लेइंग-11 से लेकर वेदर-पिच रिपोर्ट तक की सारी जानकारी
  • October 2, 2022 2:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की बाइलेट्रल सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाना है। ये महत्वपूर्ण मैच गुवाहाटी के बरसापाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया 8 विकेट से जीत कर 1-0 से बढ़त बनाए हुआ है। इस निर्णायक मुकाबले को जीत कर रोहित शर्मा इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगे।

ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

अगर गुवाहाटी के मौसम की बात करें तो मैच के दिन बारिश होने की उम्मीद है। दिन के दौरान यहां का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस जबकि रात में ये 25 डिग्री सेल्सियस होने की उम्मीद है। बता दें कि मैच के दौरान यहां पर बरसात होने की काफी ज्यादा संभावना है।

पिच का ये रहेगा बर्ताव

गुवाहाटी का बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) गेंदबाजी के काफी अनुकूल है। इस पिच ज्यादा रन नहीं बनते हैं। बता दें कि जब पिछली बार यहां पर टी-20 मुकाबला खेला गया था तब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम यहां पर 122 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। मैच के शुरूआत में गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को शुरूआत में थोड़ा संभलकर खेलना होगा।

राहुल-रोहित करेंगे पारी का आगाज

दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय पारी आगाज एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल के हाथो में होगी। बता दें कि पिछले मैच में केएल राहुल ने भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जबकि कप्तान रोहित सस्ते में चलते बने थे।

मध्यक्रम में आएंगे विराट-सूर्या

पिछले मैच की तरह मध्यक्रम की जिम्मेदारी पूर्व कप्तान विराट कोहली और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के कंधों पर होगी। इसके बाद पांचवे नंबर बल्लेबाजी करने ऋषभ पंत उतरेंगे । बता दें कि विराट कोहली पिछले मैच में महज तीन रन बना कर आउट हो गए थे। धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 50 रनों की आतिशी पारी खेली थी।

फिनिशर की भूमका निभाएंगे कार्तिक

बल्लेबाजी क्रम में निचले क्रम पर आकर ताबड़तोड़ पारी खेलने की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक की होगी, जिनका छठे नंबर पर खेलना लगभग पक्का है। वहीं टीम में ऑलराउडंर की भूमिका में अक्षर पटेल नजर आएंगे। ये बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी दोनो में माहिर खिलाड़ी है।

इन गेंदबाजों का खेलना है पक्का

गेंदबाजी में पिछले मैच का हीरो रहे दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह का खेलना लगभग पक्का है। इन दोनों ने पहले टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी। वहीं तीसरे गेंदबाज के रूप में टीम में हर्षल पटेल को जोड़ा जाएगा जो डेथ ओवर डालने में माहिर गेंदबाज हैं। वहीं स्पीनर के तौर पर युजवेंद्र चहल को टीम से जोड़ा जा सकता है, जिनको पहले मैच में आराम दिया गया था।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल।

Jasprit Bumrah: टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे बुमराह! फिलहाल टूर्नामेंट से नहीं हुए हैं बाहर

ICC Rules Changes: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले क्रिकेट के नियमों में हुए बड़े बदलाव, खिलाड़ियों को उठानी होगी परेशानी!

Advertisement