नई दिल्ली. IND vs SA भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच रोमांचक स्थिति में आज पहुंच गया है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर 101 रन स्कोरबोर्ड पर दाखिल कर लिए है. भारत में साउथ अफ्रीका को 212 रनो का लक्ष्य दिया है, जो SA के लिए तीसरे दिन के खेल के बाद मुश्किल नहीं लग रहा है. दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन से शानदार साझेदारी बनाते हुए टीम को अच्छा पुश दिया लेकिन तीसरे दिन के आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने एल्गर का विकेट हासिल कर टीम इंडिया के लिए मैच में वापसी की उम्मीद दी है.
हलाकि अभी भी मैच साउथ अफ्रीका के हाथो में दिख रहा है. टीम को इस सीरीज को जीतने के लिए महज 111 रनो की जरूरत है, जो साउथ अफ्रीका के लिए मुश्किल नहीं है. वहीँ टीम इंडिया को चौथे दिन मैच में जीत के लिए 8 विकेट दरकरार रहेगी, जो संभवतः थोड़ा मुश्किल है. कप्तान डीन एल्गर को आज मैच में कुल 3 बार जीवन दान मिला। कप्तान का कैच 2 बार स्लिप के खिलाडी से महज कुछ ही दूरी पर गिरा, वहीँ तीसरा जीवन दान उन्हें थर्ड अंपायर के रूप में ,मिला। दरअसल, रवि चंद्र अश्विन की की गेंद पर एल्गर को अंपायर ने LBW आउट दे दिया, लेकिन उन्होंने ग्राउंड अंपायर के फैसले को चैलेंज करते हुए थर्ड अंपायर का रूख किया, जिसमें पाया गया कि गेंद बेल्स के कुछ ही मिलीमीटर ऊपर से निकल गई है और वे नॉट आउट है. ऐसे टीम इंडिया के कप्तान समेत पूरी टीम निराश हो गई और कई खिलाडियों को स्टंप माइक के पास अलग-अलग टिप्पणियां करते हुए पाया गया.
मेडिसिन्स सेन्स फ्रंटियर्स/एमएसएफ (डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स) ने भट्ट की फिल्म जिगरा के एक दृश्य पर…
वित्त मंत्री ने दी जानकारी नीरव मोदी के मामले में सार्वजनिक और निजी बैंकों को…
सोमवार को ग्रुप बी के एक मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने थीं,…
पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि…
बादशाह गुरुग्राम के सेक्टर 68 में आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे।…
CBSE के मुताबिक, बुराड़ी स्थित मानव भवन पब्लिक स्कूल और उत्तम नगर स्थित सत साहब…