Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Ind vs Sa: टेस्ट सीरीज से पहले रोहित ने भरी हुंकार, वह प्राप्त करना चाहता हूं जो दुनिया में…

Ind vs Sa: टेस्ट सीरीज से पहले रोहित ने भरी हुंकार, वह प्राप्त करना चाहता हूं जो दुनिया में…

नई दिल्लीः साउथ अफ्रीका की धरती पर अभी तक सिर्फ तीन भारतीय कप्तान ही टेस्ट में जीत हासिल कर पाए हैं। इनमें महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली का नाम शामिल है। रोहित शर्मा के पास इस लिस्ट में शामिल होने का सुनहरा मौका है। रोहित शर्मा की कमान में टीम इंडिया साउथ […]

Advertisement
Ind vs Sa: टेस्ट सीरीज से पहले रोहित ने भरी हुंकार, वह प्राप्त करना चाहता हूं जो दुनिया में...
  • December 25, 2023 8:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः साउथ अफ्रीका की धरती पर अभी तक सिर्फ तीन भारतीय कप्तान ही टेस्ट में जीत हासिल कर पाए हैं। इनमें महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली का नाम शामिल है। रोहित शर्मा के पास इस लिस्ट में शामिल होने का सुनहरा मौका है। रोहित शर्मा की कमान में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका की धरती पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मैच 26 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा लेकिन इससे पहले ही कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दे दिया है।

खेल का आनंद उठाना चाहता हूं- रोहित

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि बतौर कप्तान वह चाहते हैं कि उनकी टीम वो हासिल करे जो भारतीय टीम बीते समय में दक्षिण अफ्रीका में हासिल करने में असफल रही थी। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में 1992 में पहली टेस्ट सीरीज के बाद से भारत को वहां कभी सफलता नहीं मिली है। रोहित ने मैच से पहले प्रेस वार्ता में कहा कि वो हासिल करना चाहता हूं जो दुनिया की किसी टीम ने साउथ अफ्रीका में हासिल नहीं किया है। रोहित अपने क्रिकेट भविष्य के बारे में बात नहीं करना चाहते और उनका मानना है कि वह बस खेल का आनंद उठाना चाहते हैं। उन्होंने अपनी योजना का खुलासा किए बिना बताया कि मेरे लिए जितना भी क्रिकेट बचा है वो खेलना चाहता हूं।

हमारे पास प्रभावी स्पिनर

भारतीय कप्तान रोहित ने कहा कि हम इतने साल से यहां खेल रहे हैं हमने सीरीज यहां पर कभी नहीं जीती है। अगर हमने यहां सीरीज जीती तो ये टीम के लिए बहुत बड़ी बात होगी। विश्व कप की तुलना इस सीरीज से करना कठिन है लेकिन ये अपने आप में एक बहुत बड़ी सीरीज है, हम जीतकर इतिहास रच सकते हैं। उन्होंने कहा कि टीम में हर खिलाड़ी को अपना नेचुरल गेम खेलने की आजादी है। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के रूप में हमारे पास दो प्रभावि स्पिनर हैं। वह पिछले कुछ सालों से बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।

Advertisement