नई दिल्ली। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के पहले मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज की है। भारत की इस जीत में गेंदाबाजों और बल्लेबाजों का बराबर का योगदान था। जहां गेंदबाजी में अर्शदीप और चाहर ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया वहीं बल्लेबाजी में राहुल और सूर्यकुमार ने उनके खिलाफ अर्धशतक ठोक डाले।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तिरूवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल मैदान पर तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला का पहला मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। काफी दिनों बाद टीम में वापसी कर रहे युवा गेंदबाज दीपक चाहर ने पहला ओवर डाला। पहली गेंद से ही उनकी बॉल स्विंग हो रही थी। चाहर ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा का विकेट चटकाया। दीपक चाहर ने अपने कोटे के पूरे चार ओवर किए और 6 की किफायती इकोनामी से मात्र 24 खर्च किए। इस दौरान उनके हाथ 2 सफलता भी लगी।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्विंग को देखते हुए दूसरा ओवर अर्शदीप से कराया जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। अर्शदीप ने अपने पहले ओवर में ही तीन स्टार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने क्वींटन डिकॉक और डेविड मिलर जैसे बड़े नामों को बहुत ही आसानी से आउट किया। अर्शदीप ने अपने पूरे 4 ओवर में 8 की इकोनामी से 32 रन देते हुए 3 साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
107 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और टीम को शुरूआती दो झटके रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में लगे। वहीं सलामी बल्लेबाज केएल राहुल एक छोर पर लगातार टिके रहे। केएल राहुल ने भी 51 रन बनाए लेकिन इस दौरान उन्होंने 56 गेंदों का सहारा लिया। राहुल ने आखिरी गेंद पर विनिंग छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई।
क्रीज पर चौथे नंबर पर बैटिंग करने स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव आए, जिन्होंने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के साथ मिलकर ताबड़तोड़ पारी खेली। जहां एक ओर सारे बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिख रहे थे वहीं सूर्यकुमार अपने पुराने चिर-परिचित अंदाज में ही बल्लेबाजी कर रहे थे। सूर्यकुमार ने 150 के स्ट्राइक रेट से 5 चौको और 3 छक्को की मदद से नाबाद 50 रनों की पारी खेली।
IND vs SA: लो स्कोरिंग मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा, गेंदबाजों के मुफीद रही पिच
IND vs SA: साउथ अफ्रीका से जीतने के बाद रोहित ने दिया बड़ा बयान, इन खिलाड़ियों को बताया मैच विनर्स
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…
रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…