नई दिल्ली। तिलक वर्मा की पहली टी-20 सेंचुरी और अर्शदीप सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने तीसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 219 रन बनाए, जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 7 विकेट खोकर 208 रन ही […]
नई दिल्ली। तिलक वर्मा की पहली टी-20 सेंचुरी और अर्शदीप सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने तीसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 219 रन बनाए, जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 7 विकेट खोकर 208 रन ही बना पाई.
भारत की तरफ से तिलक वर्मा ने शानदार 107 और अभिषेक शर्मा ने 50 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की टीम से केशव महाराज और एंडिले सिमेलाने ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं मार्को यानसन ने 16 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। हेनरिक क्लासन ने 41 और ऐडन मार्करम 29 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3 और वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट चटकाए। इस हार के साथ साउथ अफ्रीका टीम सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई है। आखिरी मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा।
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई।
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), रायन रिकेलटन, रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, एंडिले सिमेलाने, डेविड मिलर, मार्को यानसन, जेराल्ड कूट्जी, केशव महाराज और लुथो सिपामला।