नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान पर टी-20 मुकाबलों में टीम इंडिया का अभी तक पलड़ा भारी रहा है। भारत ने अब तक यहां तीन टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें भारत ने दो में जीत दर्ज की है।
बता दें कि इस मैदान पर भारत ने तीनों ही बार यहां दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है। टीम इंडिया का पांच मैच की टी-20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है. भारतीय टीम इस सीरीज में अफ्रीका से 1-2 से पिछड़ी हुई है। ऐसे में राजकोट में बेहतर रिकॉर्ड ऋषभ पंत की टीम का मनोबल बढ़ाने का काम करेगा। टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका पहली बार इस मैदान पर टी-20 मुकाबले में टकराएंगे।
विशाखापट्टनम में तीसरे मुकाबले में भारत ने जीत के बाद अपनी धरती पर सात मैचों में दक्षिण अफ्रीका पर दूसरी जीत हासिल की. इंडिया को पांच मैंचों में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, कुल 18 मुकाबलों में भारत का पलड़ा 10 जीत के साथ भारी है, जबकि अफ्रीका ने आठ मैच जीत दर्ज की हैं।
इस सीरीज पांच मैच की टी-20 सीरीज में भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छह विकेट लिए हैं। कटक में खेले गए दूसरे मैच में उन्होंने 13 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे। उन्होंने यहां दो मैच खेले है, जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में 35 रन पर तीन विकेट लिए थे। यह मैच भारत ने जीता था।
युजवेंद्र चहल ने भी विशाखापट्टनम में 20 रन पर तीन विकेट लेकर टीम अपनी लय में वापस दिखे रहे थे. चहल का भी राजकोट में प्रदर्शन ठीक रहा है। उन्होंने भी यहां दो मैचों में तीन विकेट लिए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में उन्होंने 28 रन देकर दो विकेट लिए थे।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…