IND vs SA 3rd Test Umesh Yadav 5 Sixes World Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज उमेश यादव ने बल्लेबाजी में कमाल कर दिया. उमेश ने 10 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने पहली दो गेदों पर दो छक्के लगाए. उमेश ने 31 रन 310 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए. इतने अधिक स्ट्राइक रेट के साथ दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं बना सका है. इतना ही जब साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उन्होंने क्विंटन डि कॉक को आउट कर भारत को जल्द दूसरी सफलता दिलाई,.
रांची. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के पुछल्ले बल्लेबाज उमेश यादव ने इतिहास रच दिया. रांची टेस्ट में पिछले दो दिनों से रोहित की बल्लेबाजी का जलवा बरकरार थे लेकिन दूसरे दिन उमेश यादव ने गेंद नहीं बल्कि बल्लेबाजी में कई कीर्तिमान स्थापित किए. वैसे उमेश यादव को अक्सर गेंदबाजी के लिए जाना जाता है लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन आक्रामक बैटिंंग कर कई कीर्तिमान स्थापित किए. उमेश यादव ने 10 गेंदों पर 31 रनों की आतिशी पारी खेलकर जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में मौजूद दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया. उमेश ने अपनी इस सक्षिप्त पारी के दौरान 5 छक्के लगाए. आइए आपको बताते हैं कि उमेश यादव ने अपनी पारी के दौरान कौन-कौन से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए.
https://youtu.be/FD28zAa8h3E