Indian betasman flop नई दिल्ली. Indian betasman flop भारत ने सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में शानदार पारी खेली और मैच को 131 रनो से अपने नाम किया था. लेकिन आज दूसरी पारी में टीम का प्रदर्शन बिलकुल विपरीत देखने को मिला। भारतीय टीम महज 220 रनो पर सिमट गई. […]
नई दिल्ली. Indian betasman flop भारत ने सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में शानदार पारी खेली और मैच को 131 रनो से अपने नाम किया था. लेकिन आज दूसरी पारी में टीम का प्रदर्शन बिलकुल विपरीत देखने को मिला। भारतीय टीम महज 220 रनो पर सिमट गई. साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने पिच का भरपूर फायदा उठाया और टीम के लिए कई अहम विकेट चटके। भारत की ओर से केएल राहुल और आर-अश्विन ने शानदार पारी खेली, जिसमे केएल राहुल ने 50 रन तो वहीँ अश्विन ने टीम के लिए 46 रन बनाए।
मयंक अग्रवाल 26 रन
हनुमा विहारी 20 रन
ऋषभ पंत 17 रन
शार्दुल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे 0
चेतेश्वर पुजारा 3 रन
मोहम्मद शमी ने 9
टीम इंडिया ने जोहानिसबर्ग में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. विराट कोहली इस टेस्ट मैच में पीठ के खिचाव के चलते बाहर है और उनकी जगह केएल राहुल को भारतीय टीम की कमान सौपी गई थी. भारत की ओर से ओपनिंग करते हुए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने अच्छी शुरुआत की. लेकिन लंच के होने तक भारतीय टीम ने अपने 3 विकेट गवा दिए और स्कोरबोर्ड पर रनो का अंकुश लग गया. आर-अश्विन ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर 46 रनो की शानदार पारी खेली और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।